Etawah Crime News: 20 बीघा ज़मीन के लिये पूर्व डिप्टी CMO के बेटे ने अपनी बहन और भाँजी की गोली मारकर की हत्या
Etawah Crime News:
इटावा: Etawah Crime News- उत्तर प्रदेश के इटावा में पूर्व CMO (फॉर्मर डिप्टी चीफ़ मेडिकल ऑफिसर) के बेटे ने अपनी बहन और भाँजी की ज़मीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट अनुसार, रिटायर्ड डिप्टी CMO ने बताया कि जब सभी लोग घर में थे तो इसी दौरान उनका बेटा घर में घुस आया और उनकी बेटी और नातिन को गोली चला दी।
घटना के बाद दोनों को आनन फ़ानन में उपचार के लिये हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने उनकी बेटी और नातिन को मृत घोषित कर दिया। रिटायर्ड CMO ने बताया कि “उन्होंने अपनी 75 बीघा ज़मीन में से 20 बीघा ज़मीन और मकान अपनी बेटी के नाम कर दिया था। पत्नी के मरने के बाद से बेटी ही मेरी सेवा करती आ रही थी। इसलिये मैंने 20 बीघा ज़मीन और मकान बेटी के नाम कर दिया था। (Etawah Crime News)
रिटायर्ड CMO का कहना है कि जब से उन्होंने कुछ ज़मीन और घर बेटी के नाम किया है तभी से उनका बेटा आये दिन घर में क्लेश करता रहता था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी (मृतका) का विवाह वर्ष 2019 में लखनऊ निवासी राहुल मिश्रा से हुई थी, जो अपनी पत्नी और अपनी बेटी के साथ यहीं ससुराल में ही रह रहा था। (Etawah Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मृतका के पति राहुल मिश्रा ने भी घटना के संबंध में बताया कि हर्षवर्धन ने अपने 2 बेटों के साथ मिलकर घर में घुसकर मेरी पत्नी, मेरी बेटी और मुझ पर गोली चलायी थी, 2 दो गोलियां मेरी पत्नी को लगी एक गोली मेरी बच्ची को लगी, मेरे हाथ में भी एक गोली। लेकिन मेरी पत्नी और बेटी की मौक़े पर ही मौत हो गयी।” (Etawah Crime News)
उधर इस पूरी घटना के संबंध में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का कहना है कि “पूर्व CMO जो कि श्रावस्ती जनपद से रिटायर्ड हैं, उन्होंने अपनी 20 बीघा ज़मीन और मकान अपनी बेटी के नाम कर दिया था, यह बात उनके बेटे हर्षवर्धन को नागवार गुज़र री। और इसी बात से नाराज़ होकर हर्षवर्धन ने अपनी बहन और भाँजी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी पुलिस की हिरासत में है, जिससे पूछताछ की जा रही है। (Etawah Crime News)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि “यह दोहरा हत्याकाण्ड प्रॉपर्टी के विवाद में हुआ है। आरोपी हर्षवर्धन के 2 पुत्र हैं, जो कि फ़िलहाल फ़रार हैं। पुलिस की जाँच में सामने आया है कि आरोपी हर्षवर्धन के दोनों ही बेटों ने अपने पिता का हत्याकाण्ड में सहयोग किया है। पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई है। जल्द ही पुलिस इस मामले का ख़ुलासा कर देगी।”
स्रोत: tv9 Hindi
ये भी पढ़ें: युवक कुल्हाड़ी से मारने चला था पत्नी को, साले ने उसी कुल्हाड़ी से काटकर जीजा को मार डाला
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें
Related posts:
Ballia Crime News: यूपी के बलिया में भाजपा नेता को घसीटते हुए ले गयी पुलिस, इंजीनियर को जूते से पीटने के मामले में हुआ अरेस्ट
Monday August 25, 2025Amroha Crime News: तीन करोड़ की स्मैक के साथ पकड़े गये यूपी पुलिस के 2 सिपाही, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प
Sunday August 31, 2025UP News: सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने योगी सरकार को बताया सबसे बड़ा भू-माफ़िया
Monday January 13, 2025Kanpur Farzi Daroga: यूपी में एक फ़र्ज़ी दारोग़ा गिरफ़्तार, 5 वर्ष तक सिपाही, फ़िर खुद प्रमोशन लेकर बना दारोग़ा, 10 वर्षों तक बेवकूफ़ बनाता रहा लोगों को
Thursday August 28, 2025