Fake Sheikh in Mahakumbh: ‘आ बैल मुझे मार’-महाकुंभ में सऊदी का शेख बनकर घूमना व्यक्ति को पड़ा भारी, हुई ख़ूब पिटाई, देखें Viral Video

Fake Sheikh in Mahakumbh:

प्रयागराज: Fake Sheikh in Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से रोज़ कोई न कोई नई घटना देखने को मिल रही है। अब एक और अजीब मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे कि ‘ये तो आ बैल मुझे मारने वाली बात है” दरअसल महाकुंभ में अपना रौब जमाने के लिये एक युवक एक फ़र्ज़ी सऊदी शेख़ बनकर ही आ गया।

Fake Sheikh in Mahakumbh

जब यह नज़ारा कुंभ में लोगों ने देखा तो बवाल मचना तो लाज़मी ही था, और हो गया बवाल खड़ा। लोगों ने फ़र्ज़ी शेख़ को पकड़ा और कर दी दौड़ा दौड़ाकर अच्छे से पिटाई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति सऊदी अरब का शेख़ बनकर महाकुंभ में घूमता दिख रहा है। (Fake Sheikh in Mahakumbh)

बिल्कुल सऊदी अरब के शेख जैसी सफ़ेद पोशाक और आँखों पर काला चश्‍मा, और शेखों वाला ही चलने का अंदाज़। यह देखकर महाकुंभ में कोई व्यक्ति से जब इसका नाम पूछा तो फ़र्ज़ी शेख़ की बजाये साथ चल रहे युवक इसका जवाब देते कहता है कि इन शेख़ का नाम प्रेमानन्द है, और यें राजस्‍थान से आये हैं।

Fake Sheikh in Mahakumbh

लेकिन इसी बीच महाकुंभ में कुछ लोग इस फ़र्ज़ी शेख़ को घेर लेते हैं, इन में कुछ साधु भी शामिल होते हैं। भीड़ इस फ़र्ज़ी शेख़ की पगड़ी उतार देती है, और वहीं नज़दीक में खड़ा एक साधु इसका कॉलर पकड़ लेता है, और फ़िर लोगों की भीड़ इस फ़र्ज़ी शेख़ की पिटाई करना शुरू कर देती है। भीड़ में से एक आवाज़ भी आती है कि, इसे यहीं मारो। (Fake Sheikh in Mahakumbh)

Credit: IBC24

ये भी पढ़ें: प्रयागराज शास्त्री ब्रिज के नीचे महाकुंभ पंडालों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फ़टने की ख़बर

व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...