Farrukhabad Plane News: फ़र्रुख़ाबाद में जब एक प्राइवेट विमान रनवे पर टेक ऑफ़ करने के लिये जैसे ही आगे बढ़ना शुरू हुआ तो अचानक विमान के पहिये मुड़ गये और…
फ़र्रुख़ाबाद: Farrukhabad Plane News- यूपी के फ़र्रुख़ाबाद में आज एक बड़ा विमान हादसा होने से बच गया। यहाँ उड़ान भरने के दौरान एक प्राइवेट विमान रनवे से नीचे उतरकर झाड़ियों में जा घुसा। हालांकि ग़नीमत यह रही कि इस हादसे में विमान में सवार कोई भी हताहत नहीं हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, फ़र्रुख़ाबाद में जब एक प्राइवेट विमान रनवे पर टेक ऑफ़ करने के लिये जैसे ही आगे बढ़ना शुरू हुआ तो अचानक विमान के पहिये मुड़ गये और विमान सीधा झाड़ियों में जा घुसा। बताया जा रहा है कि विमान के टायर में हवा कम होने के कारण यह हादसा हुआ।
यह विमान भोपाल जाने के लिये उड़ान भरने जा रहा था। यहाँ
मोहम्मदाबाद स्थित राजकीय हवाई पट्टी पर खिमसेपुर औद्योगिक कार्य क्षेत्र में बन रही एक बीयर फ़ैक्टरी के डी.एम.डी अजय अरोड़ा, एस.बी.आई हेड सुमित शर्मा, बी.पी.ओ राकेश टीकू बियर फ़ैक्टरी के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिये भोपाल से आये हुए जिन्हें वपिस भोपाल जाना था। (Farrukhabad Plane News)
Source: विभिन्न मीडिया सोर्स
