Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में मिला विदेशी महिला का ख़ून से लथपथ शव, हत्या या आत्महत्या?..पुलिस जाँच में जुटी

Gurugram Crime News: आज (रविवार) सुबह लगभग 08:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि फ्लाईओवर के नीचे एक महिला का शव पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही…..

गुरुग्राम: Gurugram Crime News- Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में आज रविवार की सुबह एक सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। यहाँ IMT मानेसर चौक पर फ्लाईओवर के नीचे एक विदेशी महिला का नग्न अवस्था मे शव बरामद हुआ है। शव खून से लथपथ अवस्था में था, जिससे विदेशी महिला की हत्या की आशंका व्यक की जा रही है।

Gurugram Crime News

मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। यह हत्या है या आत्महत्या का मामला है? पुलिस इसकी जाँच में जुट गयी है। गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, आज (रविवार) सुबह लगभग 08:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि फ्लाईओवर के नीचे एक महिला का शव पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही एफ.एस.एल, फिंगरप्रिंट की टीमों सहित पुलिस घटना स्थल पर पहुँची जहाँ एक विदेशी महिला का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। (Gurugram Crime News)

उसके आसपास कुछ कपड़े भी पड़े हुए मिले। इस महिला की आयु लगभग 35 वर्ष बतायी जा रही है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पायी है। अब पुलिस इस महिला के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह विदेशी महिला कौन है और यह कहाँ पर रह रही थी। यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का..यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा लेकिन जिस तरह महिला के सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान दिखायी दे रहे हैं….

इससे पुलिस को शक है कि महिला ने फ्लाईओवर से कूदकर सुसाइड किया होगा या फ़िर किसी ने इसे फ्लाईओवर के ऊपर से धक्का दिया होगा। हालाँकि पुलिस इन दोनों ही पहलुओं पर गम्भीरता से जाँच कर रही है। महिला के शव के पास से अब तक कोई ऐसा दस्तावेज़ नहीं मिला, इसलिये पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। (Gurugram Crime News)

Source: hindi.asianetnews

ये भी पढ़ें: एमवाई हॉस्पिटल में चूहों के हमले से घायल हुई एक और नवजात बच्ची की मौत, चूहे कुतर गये थे नवजात बच्ची की 3 उँगलियाँ…

You may also like...