Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में मिला विदेशी महिला का ख़ून से लथपथ शव, हत्या या आत्महत्या?..पुलिस जाँच में जुटी
Gurugram Crime News: आज (रविवार) सुबह लगभग 08:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि फ्लाईओवर के नीचे एक महिला का शव पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही…..
गुरुग्राम: Gurugram Crime News- Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में आज रविवार की सुबह एक सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। यहाँ IMT मानेसर चौक पर फ्लाईओवर के नीचे एक विदेशी महिला का नग्न अवस्था मे शव बरामद हुआ है। शव खून से लथपथ अवस्था में था, जिससे विदेशी महिला की हत्या की आशंका व्यक की जा रही है।
मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। यह हत्या है या आत्महत्या का मामला है? पुलिस इसकी जाँच में जुट गयी है। गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, आज (रविवार) सुबह लगभग 08:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि फ्लाईओवर के नीचे एक महिला का शव पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही एफ.एस.एल, फिंगरप्रिंट की टीमों सहित पुलिस घटना स्थल पर पहुँची जहाँ एक विदेशी महिला का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। (Gurugram Crime News)
उसके आसपास कुछ कपड़े भी पड़े हुए मिले। इस महिला की आयु लगभग 35 वर्ष बतायी जा रही है, लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पायी है। अब पुलिस इस महिला के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह विदेशी महिला कौन है और यह कहाँ पर रह रही थी। यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का..यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा लेकिन जिस तरह महिला के सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान दिखायी दे रहे हैं….
इससे पुलिस को शक है कि महिला ने फ्लाईओवर से कूदकर सुसाइड किया होगा या फ़िर किसी ने इसे फ्लाईओवर के ऊपर से धक्का दिया होगा। हालाँकि पुलिस इन दोनों ही पहलुओं पर गम्भीरता से जाँच कर रही है। महिला के शव के पास से अब तक कोई ऐसा दस्तावेज़ नहीं मिला, इसलिये पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। (Gurugram Crime News)
Source: hindi.asianetnews
Related posts:
Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस की कस्टडी में बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की मौत, मामले की मजिस्ट्रियल जाँच के हुए आदेश
Friday September 5, 2025Punjab Immigration Fraud: एक NRI महिला के 15 कथित पति पंजाब से पहुँचे इंग्लैंड, जानकर राजपुरा निवासी पति के होश उड़े
Jodhpur Crime News: महज़ 60 हज़ार रुपये के लिये दादा ने पार्टनर के 8 साल के बेटे,12 साल की बेटी को फाँसी देकर मार डाला
Monday January 27, 2025Gurugram News: मालिक को घर आता देख चौथी मंज़िल से कूदी 2 घरेलू सहायिका बहने, दोनों की हुई मौत
Friday January 10, 2025