Gurugram News: मालिक को घर आता देख चौथी मंज़िल से कूदी 2 घरेलू सहायिका बहने, दोनों की हुई मौत
Gurugram News:
गुरुग्राम: Gurugram News- हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 40 में आज शुक्रवार को एक फर्नीचर कारोबारी के मकान की चौथी मंज़िल से संदिग्ध परिस्थितियों में मकान मालिक को आता देख 2 घरेलू सहायिका बहने कूद गयी। दोनों बहनों की मौक़े पर ही मृत्यु हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर मौक़े पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भिजवाया और घटना की जाँच में जुट गयी। वहीं दूसरी तरफ़ मृतको के परिजनों ने न्याय की माँग को लेकर देर रात थाने के सामने प्रदर्शन किया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 40 में एक घर की चौथी मंज़िल पर रहने वाले मनोज शर्मा नाम के व्यक्ति का गुरुग्राम के ही सेक्टर 65 में फ़र्नीचर का व्यवसाय है। बताया जा रहा है कि वह आज शुक्रवार की शाम अपने पूरे परिवार के साथ खाटू श्याम धाम जाने के लिये निकले थे। लेकिन रास्ते में उन्हें याद आया कि वह दवायें तो घर पर ही भूल आये हैं।
जब फ़र्नीचर व्यवसायी अपनी दवाइयां घर पर लेने के लिये तो उसने देखा कि उसका मकान खुला हुआ था। इसी बीच घर में किसी के आने की आहट सुनकर दोनों घरेलू सहायक बहनों ने चौथी मंज़िल से ही नीचे छलाँग लगा दी। दोनों की नीचे गिरते ही मौक़े पर मौत हो गयी। (Gurugram News)
लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुँची, और घटना का मौक़ा मुआयना किया। पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया और मामले की जाँच में जुट गयी। दोनों युवतियों की पहचान उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी सगी बहनें 23 वर्षीय चाँदनी और 21 वर्षीय रश्मि के रूप में हुई है। (Gurugram News)
न्यूज़ सोर्स: Amar Ujala
ये भी पढ़ें: एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत से दहल उठा मेरठ, धारदार हथियार से काटकर की हत्या
व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने हेतु यहाँ क्लिक करें।
Related posts:
Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में मिला विदेशी महिला का ख़ून से लथपथ शव, हत्या या आत्महत्या?..पुलिस जाँच में जुटी
Sunday September 7, 2025MP BJP Leader Arrested: मध्य प्रदेश में BJP का बड़ा नेता रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ़्तार, एक हाई प्रोफाइल महिला ने लगाया था आरोप
Wednesday January 15, 2025UP News: शाहजहाँपुर में चाइनीज़ मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, तड़प तड़प कर हुई मौत
Saturday January 11, 2025The Taj Story Poster Controversy: फ़िल्मों के माध्यम से देश का माहौल ख़राब करने का प्रयास, परेश रावल को दिखे ताज महल के गुम्बद में भगवान शिव
Tuesday September 30, 2025