Gwalior Bus Stand Rape Case: महिला को अपनी ही बस में सुरक्षित वापस ले जाने के विश्वास में लेकर बस कंडक्टर विष्णु ओझा ने महिला का मोबाइल नम्बर भी ले लिया और कहा कि वह….
ग्वालियर: Gwalior Bus Stand Rape Case- देश में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के साथ यौन अपराध की घटनायें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। अब तो ऐसा ऐसा लगता है कि देश में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं। अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर रोडवेज बस स्टैंड पर ही एक महिला के साथ रेप की घटना हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, सोमवार की रात बस के कंडक्टर ने ही एक शादीशुदा महिला को खाली बस में बन्धक बनाकर रेप कर डाला।

पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने भी तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी कंडक्टर को भागने से पहले ही अरेस्ट कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सोमवार की रात लगभग 09:30 बजे की है। जब भिंड की रहने वाली एक महिला अपने एक पारिवारिक केस के सिलसिले से शिवपुरी गयी थी। शिवपुरी जाते समय महिला की बस में कंडक्टर विष्णु ओझा से थोड़ी जान पहचान हो गयी थी।
इस दौरान महिला को अपनी ही बस में सुरक्षित वापस ले जाने के विश्वास में लेकर बस कंडक्टर विष्णु ओझा ने महिला का मोबाइल नम्बर भी ले लिया और कहा कि वह उसे वापसी में ग्वालियर तक छोड़ देगा। शाम के समय कंडक्टर ने महिला को कॉल कर शिवपुरी बुलाया और अपने वादे के अनुसार अपनी बस में बैठा लिया। रात लगभग 09:00 बजे बस ग्वालियर पहुँच गयी।
इस दौरान बस से सभी यात्री तो उतर गये लेकिन बस कंडक्टर विष्णु ओझा ने महिला से कहा कि वह बस में ही बैठी रहे, वह थोड़ी देर में लौटकर आता है और उसे वह भिंड ही छोड़कर आ जायेगा। लगभग आधे घण्टे बाद बस कंडक्टर विष्णु ओझा लौटकर बस में आता है और बस की खिड़की अन्दर से लॉक कर करके महिला के पास आता है।
यह दृश्य देख महिला उसका विरोध करने लगती है, लेकिन बस कंडक्टर ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह महिला को बस में ही छोड़कर फ़रार होने वाला था कि महिला ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए 112 नम्बर पर कॉल कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और पीड़ित महिला को थाने भिजवाया।
संबंधित थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के तुरन्त बाद त्वरित करते हुए बस स्टैंड पर दबिश दी और आरोपी बस कंडक्टर विष्णु ओझा को फ़रार होने से पहले ही अरेस्ट कर लिया। (Gwalior Bus Stand Rape Case)
Source: Punjab Kesari (MP)
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बन सकता है कल्याण सिंह नगर नाम से एक और नया ज़िला, योगी सरकार ने माँगी रिपोर्ट
