Hamirpur Money Fell From Tree: हमीरपुर में पेड़ से होने लगी अचानक पैसों की बारिश, पैसे लूटने के लिये लोगों की लग गयी भीड़, पढ़िये क्या था यह माजरा?
Hamirpur Money Fell From Tree: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक दुकान पर बन्दरों का एक झुण्ड आ दमका और इस झुण्ड में एक बन्दर दुकानदार के पैसों से भरा बैग उठाकर भाग गया और पेड़ पर जा चढ़ा और….
हमीरपुर: Hamirpur Money Fell From Tree- यूपी के हमीरपुर में बन्दरों ने ऐसा कारनामा कर दिया कि लोगों की बल्ले बल्ले हो गयी। दरअसल यहाँ बन्दरों ने एक पेड़ पर बैठकर अचानक पैसों की बरसात कर दी। जिन्हें लूटने की लोगों में होड़ लग गयी। बताया जा रहा है कि बन्दर किसी दुकानदार की 11 हज़ार रुपये की रक़म से भरा बैग उठाकर एक पेड़ पर चढ़ गया।

पेड़ पर पैसे लिये बैठा बन्दर- (सांकेतिक छवि)
इसके बाद बन्दर पेड़ पर बैठकर नोटों को गिराने लगा। इस दौरान मौक़े इकठ्ठा हुए लोगों में पेड़ से गिरते हुए नोटों को लूटने की होड़ लग गयी। पेड़ के ऊपर से होने वाली पैसों की बारिश का यह मामला हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के थाना चौराहा के समीप मराठीपुर से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मराठीपुर निवासी बाल गोपाल नाम का व्यक्ति यहाँ फुटपाथ पर बैठकर पूजा पाठ की सामग्री की दुकान लगाता है। (Hamirpur Money Fell From Tree)
अचानक यहाँ उनकी दुकान पर बन्दरों का एक झुण्ड आ दमका और इस झुण्ड में एक बन्दर दुकानदार के पैसों से भरा बैग उठाकर भाग गया और पेड़ पर जा चढ़ा। इसके बाद बन्दरों ने पेड़ पर बैठकर बैग में खाने की वस्तु तलाशनी शुरु कर दी। क्योंकि पैसे तो बन्दरों के काम की चीज़ नहीं थी तो उन्होंने नोटों को नीचे फेंकना शुरु कर दिया। अब पेड़ से गिरते हुए नोट देखकर वहाँ लोगों का तांता लग गया। (Hamirpur Money Fell From Tree)
जिसके हाथ जितने पैसे लगे उन्हें लेकर चलता बना। कुछ लोग बन्दरों की यह हरकत देखने के लिये वहीं खड़े रहे। वहाँ खड़े लोगो ने पेड़ से गिरते पैसे उठाये और दुकानदार को दे दिये। इस दौरान वहाँ इकट्ठा हुई भीड़ के चलते सड़क पर जाम की भी स्थिति बन गयी। मौक़े पहुँची पुलिस ने किसी तरह से यातायात को सुचारू बनाया। बताया जा रहा है कि लगभग 1 घण्टे तक बन्दर पेड़ से पैसा गिराते रहे। (Hamirpur Money Fell From Tree)
इस दौरान काफ़ी लोग तो पैसा लेकर चम्पत बने, लेकिन वहाँ मौजूद बने रहे लोगों ने पैसा उठाकर दुकानदार को लौटा दिये। दुकानदार को उसके 11 हज़ार रुपये में से मात्र 6 रुपये ही मिले। और 5 हज़ार रुपये रक़म लोग लूटकर जा चुके थे। इस प्रकार बेचारे छोटे से दुकानदार को काफ़ी अर्थिक नुकसान हुआ। (Hamirpur Money Fell From Tree)
Source: tv9hindi
ये भी पढ़ें: जब 60 फीट ऊँची पानी की टंकी पर चढ़ गया सांड, रेस्क्यू टीम भी नीचे नहीं उतार पायी सांड को
Related posts:
Kartalkaya Ski Resort Fire: तुर्किये के एक रिसॉर्ट में भीषण आग लगने की घटना में 10 लोगों की मौत और 32 घायल
Moradabad Viral News: पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ कार में देख पति बोनट पर लटका, कई किलोमीटर तक दौड़ती रही कार
Thursday January 16, 2025Vadodara Viral Video: महिला को दुकानदार ने 2 गोलगप्पे कम दे दिये तो महिला रोती हुई सड़क पर धरने पर बैठी- देखें ये Viral वीडियो
Friday September 19, 2025Raza Murad Death Rumors: फ़िल्म अभिनेता रज़ा मुराद अपनी मौत की अफ़वाहों पर भड़के, पुलिस में दर्ज करायी शिकायत
Friday August 22, 2025