Hapur Insurance Claim Crime: हापुड़ में 50 करोड़ रुपये की बीमा राशि पाने के लिये युवक ने एक के बाद एक अपने पूरे परिवार को ही निपटाया? पिता की हत्या से खुला राज

Hapur Insurance Claim Crime: पुलिस एफआईआर में बताया गया है कि विशाल के पिता मुकेश सिंघल की 39 करोड़ रुपये के एक्सीडेंटल क्लेम के लिये आयी एक फाइल की जाँच के लिये जब बीमा कम्पनी के अधिकारियों द्वारा जाँच पड़ताल की गयी तो तथ्य बहुत ही हैरान कर देने वाले सामने आये

हापुड़ः Hapur Insurance Claim Crime- एक बहुत ही चौकाने वाली वाली ख़बर सामने आयीहै यूपी के हापुड़ जनपद से,  जहँ पर एक युवक पर 50 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम लेने के लिये अपने परिवार के 3 सदस्यों की हत्यायें करने का आरोप लगा है। विशाल सिंघल नाम के युवक पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी, अपनी माँ और अपने पिता की मौत पर एक करोड़ रुपये से अधिक का बीमा क्लेम ले लिया है। अब बीमा कम्पनी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक विशाल सिंघल और उसके एक साथी सतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

Hapur Insurance Claim Crime

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेरठ के गंगानगर निवासी विशाल सिंघल के फोटो ग्राफर पिता मुकेश सिंघल की 27 मार्च 2024 को मृत्यु हो गयी थी। उनके बेटे ने बताया कि उसके पिता गढ़ गंगा से लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये, और देर रात उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।  बताया जा रहा है कि मुकेश सिंघल के बेटे विशाल ने अपने पिता के नाम पर 8 से ज़्यादा बीमा कम्पनियों में पॉलिसी करायी हुई थी, और अब क्लेम लेने का दावा किया गया था। (Hapur Insurance Claim Crime)

 

पुलिस एफआईआर में बताया गया है कि विशाल के पिता मुकेश सिंघल की 39 करोड़ रुपये के एक्सीडेंटल क्लेम के लिये आयी एक फाइल की जाँच के लिये जब बीमा कम्पनी के अधिकारियों द्वारा जाँच पड़ताल की गयी तो तथ्य बहुत ही हैरान कर देने वाले सामने आये। क्योंकि विशाल सिंघल द्वारा उसके पिता की सड़क दुर्घटना में घायल होकर मृत्यु होना बताया गया था, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विशाल के पिता मुकेश सिंघल की मौत का कारण सदमा बताया गया था। (Hapur Insurance Claim Crime)

 

इसके बाद जब विशाल के पिछले बीमा क्लेम्स की जाँच पड़ताल गयी तो पता चला कि विशाल ने इससे पहले अपनी माँ प्रभा देवी की मौत को भी एक्सीडेंट केस बताकर 80 लाख रुपये का क्लेम प्राप्त कर चुका है। और इससे पहले विशाल अपनी पत्नी की भी मौत पर 30 लाख रुपये का बीमा क्लेम ले चुका है। अब आशंका व्यक्त की जा रही है कि विशाल ने अपनी पत्नी, अपनी माँ और पिता की हत्यायें करके बीमा कम्पनियों से दुर्घटना क्लेम की राशि प्राप्त की है। (Hapur Insurance Claim Crime)

स्रोत: News18

ये भी पढ़ें: नेपाल के बाद अब पेरू में Gen Z ने किया भ्रष्टाचार और पेंशन मुद्दे को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन

You may also like...