Hardoi Crime News: यूपी के हरदोई में महिला की गर्दन में साड़ी बाँधकर ससुर और पति घसीटकर ले गये जंगल में, महिला चिल्लाती रही
Hardoi Crime News:
हरदोई: Hardoi Crime News– एक बड़ी हैरान और मानवता को शर्मसार कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के हरदोई से, जहाँ एक वीडियो में एक महिला को उसके ससुर, पति व देवर महिला की साड़ी में गर्दन बाँधकर घसीटते नज़र आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गाँव सधियापुर की है। महिला के साथ हुए इस अशोभनीय, अमानवीय और आपत्तिजनक कृत्य ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, महिला को ससुराल में शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है।उसके साथ पहले भी घरेलू हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं। और अब उक्त महिला डर के मारे किसी दूसरे व्यक्ति के घर पर शरण ली हुई थी। जब महिला के ससुराल वालों को जानकारी हुई तो वे उसे ज़बरदस्ती घर से खींचकर जंगल की तरफ़ घसीटकर ले गये। इस दौरान किसी ने पीड़ित महिला की दुर्दशा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। (Hardoi Crime News)
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता लेते हुए संज्ञान लिया। इस संबंध में हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र सिंह ने कहा कि “इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।” पुलिस ने बिलग्राम कोतवाली पुलिस को सभी आरोपियों को अति शीघ्र अरेस्ट करने के निर्देश दिये हैं। जानकारी के अनुसार, अब तक एक आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है, अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। (Hardoi Crime News)
घटना के संबंध में हरदोई अपर पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि महिला को सुरक्षा मुहैया कराने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने स्थानीय थानाध्यक्ष को इस पूरी घटना की जाँच कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी व पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिये वे कड़े क़दम उठायेंगे।Hardoi Crime News)
स्रोत: Inkhabar
ये भी पढ़ें: अब कुशीनगर की मस्जिद को लेकर खड़ा हुआ विवाद, शासन के आदेश बाद प्रशासन आया एक्शन में
Related posts:
Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर में पथरी का ऑपरेशन कहकर व्यक्ति की किडनी निकालने का आरोप
Friday August 15, 2025UP News: अजब ग़ज़ब- जब एक युवक ने पेट दर्द की शिकायत के चलते कराया अल्ट्रासाउंड तो रिपोर्ट में निकल गया था प्रेगनेंट
Aligarh Lizard Found In Food: अलीगढ़ में ठेले पर कचौड़ी खा रहे व्यक्ति की सब्ज़ी में मिली छिपकली, ग्राहकों ने किया हँगामा
Thursday September 11, 2025Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस की कस्टडी में बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की मौत, मामले की मजिस्ट्रियल जाँच के हुए आदेश
Friday September 5, 2025