Hyderabad Crime: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी के शव के टुकड़े करके हड्डियों और माँस को 3 दिनों तक कुकर में उबालकर और पीसकर झील में फेंके
Hyderabad Crime:
हैदराबाद: Hyderabad Crime- हैदराबाद में एक रिटायर्ड फ़ौजी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े टुकड़े करके प्रेशर कुकर में उबालकर फेंकने की घटना सामने आयी है। पत्नी की हत्या और शव का अमानवीय तरीक़े से निपटारा करने के बाद उसने पुलिस और लोगों को गुमराह करने के लिये अपनी पत्नी की लापता होने की अफ़वाह उड़ा दी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, शिकायतकर्ता मृत महिला के पिता का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से उनकी बेटी और उसका दामाद अपने 2 बच्चों के साथ हैदराबाद के मीरपेट थानाक्षेत्र के तहत वेंकटेश्वर कॉलोनी में रहते आ रहे थे। हाल ही में इस महीने की 16 तारीख़ को को उनकी बेटी माधवी और उसके पति गुरुमूर्ति के बीच किसी बात को झगड़ा हुआ था, इसके उसकी बेटी का कोई की कोई ख़बर नहीं है। (Hyderabad Crime)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, महिला के गुम होने के मामले में एल.बी नगर के DCP ने बताया कि “17 जनवरी 2025 को एक महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। जिसकी जाँच पड़ताल के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसने बाथरूम में अपनी पत्नी के शव के टुकड़े किये और उसके टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला था।
उसने पत्नी की हड्डियों को अलग-अलग टुकड़े कर मूसल से पीसा और फ़िर हड्डियों को उबाला। माँस और हड्डियों को उबालने और पीसने की यह प्रक्रिया लगातार 3 दिनों तक की। इसके बाद उसने कथित तौर पर उबले माँस और पिसी हड्डियों को पैक करके झील में फेंक दिया। हालाँकि अभी पुलिस आरोपी के इन दावों की की जाँच करते हुए सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। (Hyderabad Crime)
स्रोत: jagran & Hinsutan
ये भी पढ़ें: उफ़्फ़! अब तो यहाँ मुर्दे भी नहीं रहे सुरक्षित.. ग़ायब हो रहे हैं क़ब्रों में दफ़न मुर्दों के सिर, 5 नरमुंड ग़ायब होने से मचा हड़कंप
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Gold Mine Accident: साउथ अफ्रीका में सोने की ख़दान में फँसे 100 मजदूरों की हुई मौत, सैकड़ों लोग अभी भी हैं फँसे हुए
Pushpak Express Rumor: ट्रेन में आग लगने की अफ़वाह से 13 लोगों की मौत पर बड़ा ख़ुलासा, चाय वाले ने फ़ैलाई थी अफ़वाह
Thursday January 23, 2025Punjab Immigration Fraud: एक NRI महिला के 15 कथित पति पंजाब से पहुँचे इंग्लैंड, जानकर राजपुरा निवासी पति के होश उड़े
Friday September 5, 2025Mahakumbh 2025: ये कैसी आस्था और भक्ति कि बीमार बूढ़ी माँ को घर में बन्द करके बेटा चला गया कुंभ नहाने, प्लास्टिक खाने पर विवश हो गयी वृद्ध माँ
Thursday February 20, 2025