Iqra Hasan Emotional statement: इक़रा हसन ने इशारों ही इशारों में कहा कि “इलाक़े के ही एक बड़े नेता’ के इशारे पर उनके विरुद्ध साजिश रची जा रही है…
Iqra Hasan Emotional statement: उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इक़रा हसन के बयान से सियासी पारा हाई हो गया है। सांसद इक़रा हसन कुराली-छापुर स्थित शिव लक्ष्मी मन्दिर पहुँची। गाँव में मन्दिर मामले के संबंध में आयोजित एक चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए इक़रा हसन ने बिना किसी नेता का नाम लिये क्षेत्र के एक बड़े नेता पर “मुल्ली, आतंकी जैसे आपत्तिजनक जनक कहे जाने का आरोप लगाया।

इस अवसर पर सपा सांसद इक़रा हसन ने कहा कि उन्हें सर्व धर्म और सर्व समाज के लोगों ने अपने आशीर्वाद के रूप में वोट देकर संसद में पहुँचाया, वे उन सर्व धर्मो के और सर्व जातियों के लोगों का एहसान कभी नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा कि “उसने या उनके परिवार ने कभी धर्म की राजनीति नहीं की है। क्षेत्र में या तो उनके परिवार ने या फ़िर आदरणीय हुकुम सिंह ने राजनीति की है, कभी हम जीतते थे कभी वे..पर कभी एक दूसरे ने किसी पर व्यक्तिगत नकारात्मक टिप्पणी नहीं की।
लेकिन आज क्षेत्र की राजनीति का नैतिक स्तर इतना गिर गया है कि अब उन्हें एक धर्म और एक जाति की नज़र से देखते हुए उन्हें ख़िलाफ़ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। उनके लिये ‘मुल्ली’ और ‘आतंकवादी’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया। और परिवार के बारे में भी ग़लत बातें कहीं।” हालांकि कैराना सांसद इक़रा हसन ने इस दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन….(Iqra Hasan Emotional statement)
इक़रा हसन ने इशारों ही इशारों में कहा कि “इलाक़े के ही एक बड़े नेता’ के इशारे पर उनके विरुद्ध साजिश रची जा रही है।” बता दें कि सपा सांसद इक़रा हसन कुराली-छापुर गाँव में स्थित शिव लक्ष्मी मन्दिर में हुई कुछ तोड़फोड़ के सिलसिले में पहुँची गाँव पहुँची थी। उन्होंने मन्दिर में हुई इस वारदात की कड़े शब्दों में करते हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए बहुत भावुक बातें कही। इस दौरान इक़रा हसन की आँखे नम रही।
Source: ABP_Live
