Jaunpur Health Crime: सरकारी महिला हॉस्पिटल पर लगे इस गम्भीर आरोप के बाद जौनपुर सरकारी हॉस्पिटल के CMS (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) डॉक्टर महेन्द्र गुप्ता ने तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और सम्बंधित हॉस्पिटल स्टाफ़ से स्पष्टीकरण माँगा है….
जौनपुर: Jaunpur Health Crime- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जिला महिला अस्पताल में बीते मंगलवार की रात एक बेहद चौंकाने वाला और गंभीर मामला सामने आया. अस्पताल की ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक मुस्लिम महिला को कथित तौर पर यह कहकर इलाज से मना कर दिया कि “तुम मुसलमान हो, इसलिये हम इलाज नहीं करेंगे”।

यूपी के जौनपुर में सरकारी महिला हॉस्पिटल पर लगे इस सनसनीख़ेज़ आरोप के बाद हड़कम्प मच गया है, अब हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा इस मामले की जाँच पड़ताल शुरु कर दी गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, जौनपुर उत्तर प्रदेश के चन्दवक थानाक्षेत्र के गाँव बीरीबारी निवासी मुस्लिम महिला शमा परवीन को मंगलवार की शाम को अचानक प्रसव पीड़ा शुरु हो गयी। महिला के परिजन उन्हें ज़िला महिला हॉस्पिटल ले गये। (Jaunpur Health Crime)
लेकिन कथित तौर पर महिला के परिजनों का आरोप है कि शमा परवीन को हॉस्पिटल में भर्ती तो कर लिया गया था, लेकिन उस समय ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक प्रसव पीड़ा से तड़प रही शमा परवीन को कई घण्टों तक भी उन्हें देखने नहीं आयी। जब परिजनों के कहे सुने से महिला चिकित्सक मरीज के पास आयी तो उन्होंने कथित तौर पर महिला का यह कहते हुए इनकार कर दिया कि “तुम मुस्लिम हो, हम तुम्हारा इलाज नहीं करेंगे।”
सरकारी महिला हॉस्पिटल पर लगे इस गम्भीर आरोप के बाद जौनपुर सरकारी हॉस्पिटल के CMS (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) डॉक्टर महेन्द्र गुप्ता ने तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और सम्बंधित हॉस्पिटल स्टाफ़ से स्पष्टीकरण माँगा है। CMO का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है, और जाँच में जो भी दोषी पायेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।” (Jaunpur Health Crime)
हालाँकि CMS डॉक्टर महेन्द्र गुप्ता ने इस मामले पर एक अन्य पहलू की ओर भी इशारा किया है। CMS ने इस प्रकरण पर हॉस्पिटल में घूमने वाले कुछ बाहरी लोगों पर मरीजों को भड़काने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी भी जाँच किये जाने की बात कही। अब ये आरोप ग़लत है या सही? इसका पता तो निष्पक्ष जाँच होने के बाद ही चलेगा, लेकिन इस घटना के सामने आने के बाद यह प्रश्न ज़रूर खड़ा होता है कि क्या अब सरकारी हॉस्पिटल्स में भी धर्म देखकर इलाज किया जाया करेगा?
समाचार स्रोत: NDTV (Partially Edited)
