Jodhpur Crime News: महज़ 60 हज़ार रुपये के लिये दादा ने पार्टनर के 8 साल के बेटे,12 साल की बेटी को फाँसी देकर मार डाला
Jodhpur Crime News:
जोधपुर: Jodhpur Crime News- एक दिल दहलाने वाली घटना राजस्थान जोधपुर से, जहाँ बोरानाडा थानाक्षेत्र में रविवार को डबल मर्डर की घटना सामने आयी थी। लेकिन पुलिस ने मात्र 12 घण्टे में ही इस केस की गुत्थी सुलझा ली। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पुलिस ने इस मामले फ़लोदी निवासी मुकुन्द थानवी उर्फ़ श्याम सिंह भाटी नाम के एक वृद्ध को गिरफ़्तार किया है जिसने अपने ही बिजनेस पार्टनर के 8 वर्षीय बेटे और 12 वर्षीय बेटी को फाँसी के फंदे पर लटकाकर मार दिया था।
बताया जा रहा है कि डबल मर्डर का आरोपी दोनों नाबालिग बच्चों को मारने के बाद पाली जाकर एक होटल में रह रहा था। इसके बाद वह वहाँ से नाथद्वारा चला गया था। पुलिस की जाँच में सामने आया है कि, मुकुन्द थानवी उर्फ़ श्याम सिंह भाटी ने महज़ 60 हज़ार रुपये की उधारी के चलते इस ख़ौफ़नाक घटना को अंजाम दिया है। (Jodhpur Crime News)
जानकारी के अनुसार, बोरानाडा निवासी प्रदीप पाल ने विगत 24 जनवरी को पुलिस में अपने 2 बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी थी। प्रदीप पाल ने पुलिस को बताया कि “उसके दोनों बच्चे सुबह स्कूल के लिये घर से निकले थे, उसके बाद जब वह फ़ैक्टरी के लिये निकले तो फ़ैक्टरी के चौकीदार ने बताया कि “मुकुन्द थानवी उर्फ़ श्याम सिंह भाटी उनके दोनों बच्चों तमन्ना व शिवपाल को स्कूल ले जाने के बहाने अपने साथ लेकर गया है।”
लेकिन जब प्रदीप पाल ने बच्चों के बारे में स्कूल में पूछताछ की तो बच्चे स्कूल में नहीं मिले। स्कूल वालों ने बताया कि बच्चे तो आज स्कूल आये ही नहीं। इसके बाद डरे सहमे प्रदीप पाल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए दिनों बच्चों और श्याम सिंह भाटी की खोजबीन शुरु कर दी। वहीं पास में ही श्याम सिंह की भी फ़ैक्टरी है, पुलिस फ़ैक्टरी पहुँची तो वहाँ ताला लगा पाया। (Jodhpur Crime News)
लेकिन आशंका के चलते पुलिस ने जब फ़ैक्टरी जा ताला तोड़कर अन्दर जाकर देखा तो वहाँ का मंज़र देखकर सभी की रूह काँप गयी। प्रदीप पाल के दोनों बच्चों के शव फाँसी के फंदे पर झूल रहे थे। शवों के पास ही एक नोट भी मिला, जिस में अपने बिजनेस पार्टनर प्रदीप द्वारा बिजनेस में धोखा देने की बात लिखी हुई थी। (Jodhpur Crime News)
पुलिस ने इस मामले का ख़ुलासा करते हुए बताया कि 15 वर्षों से अधिक समय से पीड़ित और आरोपी दोनों एक साथ एक ही फ़ैक्टरी में काम करते थे। जिसके बाद इन दोनों ने साझे में बिजनेस करने का निर्णय लिया। मुकुन्द उर्फ़ श्याम सिंह भाटी ने बिजनेस शुरु करने के लिये पैसा लगाया था, लेकिन बिजनेस शुरु करने के कुछ दिन बाद ही प्रदीप पाल ने बीच में ही काम छोड़ दिया था।
इसके बाद प्रदीप पाल ने फ़िर से उसी पुरानी फ़ैक्टरी में काम करना शुरु कर दिया जहाँ से छोड़कर दोनों ने साझे का बिजनेस शुरु किया था। प्रदीप पाल की बात श्याम सिंह भाटी को बहुत बुरी लगी और इस बात पर दोनों के बीच अनबन हो गयी थी। लेकिन फ़िर भी दोनों के बीच एक प्रकार से पारिवारिक रिश्ते थे। प्रदीप के दोनों बच्चे श्याम सिंह भाटी को दादा-दादा कहकर बुलाते थे। लेकिन श्याम सिंह भाटी के मन में यो बदले की भावना थी। और उसने दोनों बच्चों को मारने का प्लान बना लिया। (Jodhpur Crime News)
पुलिस की जाँच में सामने आया है कि “प्रदीप और श्याम सिंह के बीच मात्र 60 हज़ार रुपये की देनदारी थी। प्रदीप पाल मूल रूप से यूपी के रायबरेली जनपद का रहने वाला है, जो कि अब से 15 पहले यूपी से जोधपुर आया था, और यहाँ उसकी मदद श्याम सिंह भाटी ने की थी। तभी से इन दोनों के बीच घनिष्ठ पारिवारिक रिश्ता बना हुआ था। लेकिन कुछ समय2 पूर्व जब प्रदीप पाल ने उसका साथ छोड़ दिया तो श्याम सिंह भाटी को बहुत बुरा लगा। (Jodhpur Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस सम्बंध में DCP राजर्षि राज ने बताया कि “प्रदीप पाल के दोनों ही बच्चे श्याम सिंह भाटी को दादा-दादा कहकर ही बुलाते थे। लेकिन बदले की भावना से जब वह मारने के लिये दोनों बच्चों को फ़ैक्टरी में ले गया तो बच्चों ने उससे कहा कि दादा आप पापा की ग़लती की सज़ा हमें क्यों दे रहे हो? तो आरोपी श्याम सिंह भाटी ने कहा कि “तुम्हारे पिता को मरूँगा तो तुम अनाथ हो जाओगे, लेकिन अगर मैं तुम दोनों को मरूँगा तो हमेशा तुम्हारे पिता को इस बात का एहसास होगा कि उसने मुझे धोखा देकर कितनी बड़ी ग़लती की थी।” (Jodhpur Crime News)
जानकारी के अनुसार, आरोपी श्याम सिंह भाटी फ़र्ज़ी पहचान के साथ जोधपुर में रहता आ रहा था। लगभग 20 वर्ष पूर्व वह फ़लोदी से आकर जोधपुर में रह रहा था। उसका नाम मुकुन्द थानवी है जिसका समाज ने बहिष्कार कर दिया गया था, और फ़िर वह जोधपुर आ गया था। यहाँ वह श्याम सिंह भाटी के नाम से नक़ली पहचान बनाकर रह रहा था, और आसपास के लोग उसे ‘दाता’ कहकर बुलाते आ रहे थे। ((Jodhpur Crime News))
स्रोत: tv9hindi
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में 2 नाबालिग भाइयों की गला काटकर हत्या, निःवस्त्र अवस्था में मुँह में कपड़े ठूँसे मिले
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Meerut Crime News: मेरठ में महिला की किडनी निकालने के आरोप में 6 डॉक्टरों और 1 कर्मचारी के विरुद्ध मामला दर्ज
Wednesday January 15, 2025Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर में हॉस्पिटल कैंटीन के संचालक ने 20 लड़कियों का रेप कर सेक्स रैकेट में धकेला
Tuesday September 9, 2025Jhansi Crime News: मन्दिर का पुजारी ही निकला डकैती का मास्टरमाइंड, पुलिस ने पुजारी सहित 6 आरोपियों को किया अरेस्ट
Thursday January 9, 2025Rajasthan Crime News: स्कूल से लौटते समय छात्रा के साथ चलती बस में गैंगरेप, प्राइवेट बस के चालक सहित 3 लोगों ने दिया इस घटना को अंजाम
Friday August 29, 2025