Kanpur Crime News: युवक कुल्हाड़ी से मारने चला था पत्नी को, साले ने उसी कुल्हाड़ी से काटकर जीजा को मार डाला
Kanpur Crime News:
कानपुर: Kanpur Crime News- उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ घरेलू विवाद के चलते जब एक युवक कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी पर हमला करने चला तो मौक़े पर पहुँचे महिला के भाई ने उसी कुल्हाड़ी से अपने जीजा की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी साले और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, कानपुर के सचिन क्षेत्र में रहने वाला बाल गोविन्द अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ ससुराल के ही पास रहता था। अक्सर इन पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे, जिससे रिश्ते में तनाव व्याप्त था। 5 फ़रवरी को भी बाल गोविन्द का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया। (Kanpur Crime News)
इससे परेशान पत्नी ने अपने भाई को बुलाया और अपने पति द्वारा मार पिटायी करने की शिकायत की। महिला का भाई तुरन्त बहन के घर आ पहुँचा और पहले अपने जीजा बाल गोविन्द को समझाने लगा, लेकिन बाल गोविन्द समझने की बजाये उल्टा साले पर ग़ुस्से से आग बबूला हो गया और कहने लगा “तुम्हे क्या मतलब? यह मेरी बीवी है, मैं इसे मारूँ, पीटूँ चाहे काट डालूँ।” (Kanpur Crime News)
इतना कहकर बाल गोविन्द ने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठायी और अपनी पत्नी की तरफ़ प्रहार करने के लिये जैसे ही आगे बढ़ा महिला के भाई राजकुमार ने झपटकर जीजा के हाथ से कुल्हाड़ी छीन ली। इस दौरान महिला तो अपने बच्चों को लेकर मौक़े से भाग निकली लेकिन उसके भाई और पति के बीच तक़रार जारी रही। ग़ुस्से से आग बबूला बाल गोविन्द चिल्लाया कि अगर मेरी पत्नी वापस नहीं आयी तो मैं उसे काट डालूँगा।” (Kanpur Crime News)
बाल गोविन्द की बार बार अपनी पत्नी को काट डालने की धमकियाँ सुनकर उसका साले राजकुमार को भी ग़ुस्सा आ गया और उसने उसी कुल्हाड़ी से अपने जीजा बाल गोविन्द पर हमला कर दिया। लगातार कुल्हाड़ी के कईं वार से राजकुमार ने अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया। (Kanpur Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीजा बाल गोविन्द हत्या करने के वक़्त राजकुमार का बेटा सन्दीप भी मौक़े पर ही मौजूद था। इस दौरान दोनों ने मिलकर मृत बाल गोविन्द की लाश को कपड़े में लपेटा और शव को पास के एक प्लॉट में फेंक दिया। लेकिन अगली सुबह जब स्थानीय लोगों ने ख़ाली प्लॉट में लाश पड़ी देखी तो क्षेत्र में सनसनी सी फ़ैल गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। (Kanpur Crime News)
सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और मौक़े का मुआयना करना शुरु किया। लोगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बाल गोविन्द की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन बाल गोविन्द के पड़ोसियों ने बताया कि उसकी अपने साले राजकुमार से झगड़ा हुआ था। जब पुलिस ने बाल गोविन्द के साले राजकुमार की तलाश शुरु की तो वह अपने बेटे सन्दीप के साथ घर से फ़रार हो चुका था। (Kanpur Crime News)
इसके बाद पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और दोनों को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान बाल गोविन्द के साले राजकुमार ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उसने अपनी बहन को बचाने के लिये अपने जीजा बाल गोविन्द को मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी राजकुमार और उसके बेटे सन्दीप के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
स्रोत: Aajtak
ये भी पढ़ें: बरेली में मांझा बनाने की फ़ैक्टरी में धमाका, 2 की मौत और 1 अति गम्भीर
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Panna Crime News अजब ग़ज़ब- जिसने लड़की का रेप किया बाल विकास अधिकारी ने पीड़िता को उसी के घर दोबारा भेजा जहाँ आरोपी ने फ़िर किया रेप
Thursday September 4, 2025Delhi Crime News: स्वामी चैतन्यानन्द सरस्वती पर 17 छात्राओं ने लगाये यौन शोषण के आरोप, छात्राओं ने कहा 'महिला फैकल्टी डालती थी दवाब, बाबा हुए फ़रार
Wednesday September 24, 2025Lakhimpur Khiri News: यूपी के लखीमपुर में बेटे का शव थैले में लेकर पिता पहुँचा ज़िलाधिकारी कार्यालय..
Friday August 22, 202511 People Drowned In Agra River: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में बहे 11 लोग अब तक 3 की हुई मौत बाक़ी की तलाश जारी
Friday October 3, 2025