Kanpur Crime News: मारपीट के दौरान आरोपी कैंटीन संचालक का मोबाइल फ़ोन गिर गया। जब कैंटीन संचालक के मोबाइल का लॉक खोलकर खंगाला गया तो उसमें संदिग्ध ऑडियो क्लिप्स, वॉट्सएप चैट और 20 लड़कियों के न्यूड वीडियो मिले…
कानपुर: Kanpur Crime News- एक बड़ी और चौकाने वाली ख़बर त्तर प्रदेश के कानपुर से, जहाँ एक निजी हॉस्पिटल के कैंटीन संचालक ने 20 से अधिक लड़कियों के साथ रेप की घटनाओं को अन्जाम दिया है, साथ ही इन लड़कियों के अश्लील वीडियो भी बनाये। जिससे इस कैंटीन संचालक ने लड़कियों को ब्लैकमेल करके सेक्स रैकेट में भी उतारने का घृणित काम किया। कैंटीन संचालक यह आरोपी ग्राहकों की माँग पर इन पीड़ित लड़कियों को उनके पास भेजने लगा। इस मामले का ख़ुलासा उस समय हुआ जअब एक नाबालिग लड़की के पिता ने आरोपी को उसकी बेटी के साथ में देखकर उसको पीटने लगा।

इस मारपीट के दौरान आरोपी कैंटीन संचालक का मोबाइल फ़ोन गिर गया। जब कैंटीन संचालक के मोबाइल का लॉक खोलकर खंगाला गया तो उसमें संदिग्ध ऑडियो क्लिप्स, वॉट्सएप चैट और 20 लड़कियों के न्यूड वीडियो मिले। फ़ोन के वाॅट्सएप ऑडियो चैट में लड़कियों की डिमाण्ड करने की बात सामने आयी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कैंटीन संचालक के विरुद्ध मारपीट, छेड़खानी, बंधक बनाने व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। (Kanpur Crime News)
कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र निवासी एक युवक द्वारा पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में कहा कि मेरे मोहल्ले में एक किराये के मकान में एक प्राइवेट हॉस्पिटल चलता है। इस निजी हॉस्पिटल में जहानाबाद फ़तेहपुर का निवासी केशव उत्तम कैंटीन चलाता है। उसकी 14 वर्षीय बेटी जो कक्षा 8 में पढ़ती है, उसको एक दिन आरोपी केशव उत्तम ने बहाने से इस हॉस्पिटल में बुलाया और उसने उसकी बेटी को वहाँ पर बंधक बनाकर उसका यौन शोषण किया। इस दौरान आरोपी कैंटीन संचालक केशव उत्तम ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद वह लगातार उसकी बेटी को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैक मेल करने लगा। (Kanpur Crime News)
जब उसकी बेटी एक दिन घर में बिल्कुल गुमसुम सी बैठी थी, तो पिता ने उसकी उदासी और गुमसुम सी होने का कारण पूछा तो उसने बताया कि हॉस्पिटल का कैंटीन संचालक केशव उत्तम उसके साथ छेड़छाड़ करता है। जिसके बाद उसने केशव उत्तम को चेतावनी भी दी कि वह उसको छेड़ना बंद कर दे, लेकिन वह नहीं माना। जब वो एक दिन उसकी बेटी को खींचकर ले गया और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इसकी जानकारी मिलते ही वह अपने परिवार के साथ हॉस्पिटल पहुँचा गया, और आरोपी केशव उत्तम को पीटने लगा। लेकिन वह भाग निकला। इस पिटायी के दौरान आरोपी का मोबाइल फ़ोन गिर गया। (Kanpur Crime News)
जब उन्होंने आरोपी केशव उत्तम के मोबाइल फ़ोन का लॉक खोलकर उसकी फ़ोटो/वीडियो गैलरी खोली तो उसमें उसकी बेटी का अश्लील वीडियो मिला। जब आगे गैलरी में और देखा तो फ़ोन में कई लड़कियों के आपत्तिजनक फ़ोटोज़ और वीडियोज़ मिले। DCP साउथ के अनुसार, पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी केशव उत्तम के विरुद्ध मारपीट करने, छेड़छाड़ करने, नाबालिग लड़की को बन्धक बनाने व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी केशव उत्तम के मोबाइल फ़ोन से कई आपत्तिजनक वीडियोज़ के अलावा कई संदिग्घ ऑडियो क्लिप्स भी मिले हैं। इस मामले में यदि और कोई शिकायत आती हैं तो उन पर भी कार्यवाही की जायेगी। (Kanpur Crime News)
source: NBT
