Lakhimpur Khiri News:
लखीमपुर खीरी: Lakhimpur Khiri News- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में एक अनोखा मामला सामने आया है। जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल यहाँ एक पिता अपने मृत बेटे का शव थैले में लेकर ज़िलाधिकारी कार्यालय पहुँच गया। बतायाजारहाहैकि भीरा थानाक्षेत्र के रहने वाली विपिन गुप्ता ने गर्भवती पत्नी रूबी को महेवागंज स्थित गोलदार हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहाँ पर डिलीवरी के दौरान पत्नी की तबीयत ख़राब हो गयी। जिसके बाद उसे आनन फ़ानन में दूसरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

डिलिवरी ऑपरेशन के दौरान पेट में ही बच्चे की मृत्यु हो गयी। मृत बच्चे के पिता का आरोप है कि उपचार की एवज में दो डॉक्टर लगातार उनसे पैसे की माँग करते रहे, और उन्ही की वजह से बच्चे की जान चली गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मृत बच्चे के पीड़ित पिता की शिकायत के बाद ज़िलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए हॉस्पिटल को सील करने के आदेश दिये हैं। (Lakhimpur Khiri News)
बता दें कि आज के समय में भी अगर इस प्रकार की ख़बरें सामने आती हैं तो यह बड़ी चिन्ता का विषय है। देश में सरकारें लगातार मातृ और शिशु मृत्यु दर में कभी लाने के लिये एक से एक योजना चला रही हैं लेकिन बावजूद इसके अगर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो यह हमारे समाज और सरकार दोनों के लिये शर्म की बात है।
Source: hindi.dynamitenews.com
ये भी पढ़ें: फ़िल्म अभिनेता रज़ा मुराद अपनी मौत की अफ़वाहों पर भड़के, पुलिस में दर्ज करायी शिकायत
