Lucknow Breaking News: योगेन्द्र गोस्वामी 10 सितम्बर की दोपहर लगभग 03:30 बजे लखनऊ स्तिथ समाजवादी पार्टी के मुख्य कार्यालय के सामने पहुँचा और उसने अचानक अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान वहाँ उपस्थित कुछ पुलिस कर्मियों ने…..
लखनऊ: Lucknow Breaking News- यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा कार्यालय के सामने खुद को आग के हवाले करने वाले युवक की 5 दिन बाद सोमवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यूपी के ही अलीगढ़ के भोजपुर क्षेत्र निवासी योगेन्द्र गोस्वामी नाम के युवक ने विगत 10 सितम्बर को समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसके बाद उसे उपचार के लिये सिविल हॉस्पिटल भर्ती किया गया था।

लेकिन अब उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। इस मामले में गौतमपल्ली थाने में आत्मदाह करने वाले युवक के मुँह बोली बहन और मुँह बोले भाई गुड्डू के विरुद्ध युवक को आत्महत्या के लिये उकसाने के अपराध में FIR दर्ज कर ली गयी। जानकारी के अनुसार, मृतक योगेन्द्र गोस्वामी की आयु 26 वर्ष थी। आरोप है कि युवक योगेन्द्र गोस्वामी को उसकी मुँह बोली बहन असमा, मुँह बोले भाई गुड्डू और कुछ अन्य अज्ञात लोगों ने ही आत्मदाह के लिये उकसाया था। (Lucknow Breaking News)
युवक योगेन्द्र गोस्वामी 10 सितम्बर की दोपहर लगभग 03:30 बजे लखनऊ स्तिथ समाजवादी पार्टी के मुख्य कार्यालय के सामने पहुँचा और उसने अचानक अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान वहाँ उपस्थित कुछ पुलिस कर्मियों ने जैसे कैसे आग बुझायी।लेकिन तब तक वह काफ़ी जल चुका था। इसके बाद उसे उपचार के लिये सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया हुआ था। (Lucknow Breaking News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, बताया जा रहा है कि 3 दबंग किस्म के भाइयों को योगेन्द्र ने कथित तौर पर 6 लाख रुपये उधार दिये हुए थे। और उधार के पैसे न मिलने से योगेन्द्र गोस्वामी बहुत परेशान था। जब योगेन्द्र अपना पैसा माँगता था तो यें तीनों उसको गालियाँ देते थे। बताया जा रहा है कि उधार पैसे लेने वाले यें तीनों लोग सट्टेबाज़ी करते हैं।
जीवित रहते युवक योगेन्द्र ने पुलिस को बताया था कि “उसने इस मामले की शिकायत अलीगढ़ पुलिस से भी की थी, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई सुनवायी नहीं हुई। और अन्त में परेशान होकर उसने आत्मदाह करने जैसा यह आत्मघाती क़दम उठाया।” मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि योगेन्द्र को असमा और गुड्डू की माँ ने गोद लिया हुआ था। और वह असमा की माँ की एक सहेली का बेटा था। (Lucknow Breaking News)
Source: tv9hindi
