Lucknow Leopard Viral Video: लखनऊ में शादी समारोह में दूल्हे से पहले तेंदुए ने मारी एंट्री, मचा हड़कम्प
Lucknow Leopard Viral Video:
लखनऊ: Lucknow Leopard Viral Video- लखनऊ के पारा इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी समारोह के दौरान तेंदुआ अचानक मैरिज हॉल में घुस आया. यह घटना बुधवार रात करीब 11:40 बजे बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एमएम लॉन में हुई। तेंदुए की इस एंट्री से शादी समारोह में शामिल मेहमानों के बीच भगदड़ मच गई और खबरा कर इधर-उधर भागने लगे।
जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार नाम के व्यक्ति की बहन की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। मेहमान भोजन करने में व्यस्त थे, वहीं फोटोग्राफर शादी के खास पलों को कैमरे में कैद कर रहे थे। इसी बीच टेंट के पीछे से तेंदुआ परिसर में घुस आया। पहले तो कुछ लोगों को लगा कि यह कोई मजाक या आवारा जानवर है, लेकिन जब तेंदुआ भीड़ की ओर बढ़ा, तो वहां हड़कंप मच गया। इस भगदड़ में दो कैमरामैन गिरकर घायल हो गये। (Lucknow Leopard Viral Video)
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने सभी मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकालकर परिसर को खाली करा दिया। तेंदुए की तलाश के दौरान वन विभाग के रेंजर मुकद्दर अली पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे उनके दाहिने हाथ पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। (Lucknow Leopard Viral Video)
वन विभाग के अधिकारी सीतांशु पांडे ने बताया कि तेंदुआ लॉन की दूसरी मंजिल पर फर्नीचर के पीछे छिपा मिला। फिलहाल परिसर को बंद कर दिया गया है और तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। पुलिस और वन विभाग ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों से रात में अकेले बाहर न निकलने, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने को कहा गया है। (Lucknow Leopard Viral Video)
स्रोत: Gazabviral. website
ये भी पढ़ें: अजब-ग़ज़ब: नर्स ने बच्चे के चेहरे के गहरे घाव पर टाँके लगाने के बजाये फेवीक्विक से ही कर दिया सील
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।