Mahakumbh Fire News

Mahakumbh Fire News: प्रयागराज शास्त्री ब्रिज के नीचे महाकुंभ पंडालों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फ़टने की ख़बर

Mahakumbh Fire News

प्रयागराज: Mahakumbh Fire News- एक बड़ी ख़बर प्रयागराज से जहाँ महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे महाकुंभ मेले के पंडालों में भीषण आग लग गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह आग मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में सिलेंडर फटने से लगी। इस हादसे में में 18 टेंट धूं धूंकर जल गये। आग पर क़ाबू पाने के लिये फायर ब्रिगेड की लगभग 15 गाड़ियां घटनास्थल पहुँची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाय लिया गया।

Mahakumbh Fire News

हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। फ़िलहाल तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है। सीएम योगी ने पंडालों में लगी आग की घटना पर संज्ञान लिया है। सीएम के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं। सीएम योगी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं। (Mahakumbh Fire News)

 जानकारी के अनुसार, यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी थी। यहाँ कैंपों में रखे LPG सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गये, और सिलेंडर रुक रुककर फटते रहे। PTI समाचार एजेंसी के अनुसार इस हादसे में 19 में सिलेंडर फटे हैं। घटना के बाद महाकुंभ में 10 चिकित्सकों को आपातकाल में बुलाया गया।

ये भी पढ़ें: लाशों के टुकड़े तिहाड़ के पास फेंकने वाला 18 हत्याओं का वांछित इनामी सीरियल किलर दिल्ली से गिरफ़्तार

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

Similar Posts