Mahakumbh Stampede News:
ख़बर स्रोत: Zee News/India.com/Patrika
प्रयागराज: Mahakumbh Stampede News- बड़ी ख़बर प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र से, जहाँ मौनी अमावस्या स्नान से पूर्व भगदड़ मचने से कई लोगों के मौत की ख़बर है। बताया जा रहा है कि यहाँ स्नान के अवसर पर मची भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को मेला क्षेत्र के केन्द्रीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। भगदड़ की सूचना पर मेला अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गये हैं। घटनास्थल पर भारी फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है।
जानकारी के अनुसार, मौनी अमावस्या स्नान के दौरान लगभग 3:00 बजे संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण अचानक भगदड़ मच गयी। इसमें अब तक 17 लोगों के मौत की ख़बर आ रही है। भगदड़ के दौरान लोग एक-दूसरे पर चढ़ गये, इनमें कई बुजुर्ग और महिलाएं दब गयी। सूचना पर आनन फ़ानन एम्बुलेंस बुलाई गयी। घायलों को केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। (Mahakumbh Stampede News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, घटना के संबंध में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि “अफ़वाह के कारण भगदड़ हुई। इस घटना में 40 से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को केन्द्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस हादसे में 15 से 17 श्रद्धालुओं की की मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इतनी मौतें होने या न होने की कोई सूचना नहीं है। (Mahakumbh Stampede News)
स्रोत: Zee News/India.com/Patrika
ये भी पढ़ें: बागपत में जैन महोत्सव में बड़ा हादसा, 65 फीट ऊँचे मंच से गिरकर 6 श्रद्धालुओं की मौत होने की ख़बर
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें
