Mahoba 3 Girls Died: पुलिस ने भी रातभर बच्चियों की खोजबीन करती रही। और परिजन भी लगातार अपनी बच्चियों को खोजते रहे। लेकिन अगले दिन…
महोबा: Mahoba 3 Girls Died- एक दर्दनाक ख़बर यूपी के महोबा जनपद से, जहाँ 3 छोटी छोटी बच्चियों की कुएँ में गिरने से मौत हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह घटना महोबा के अजनर क्षेत्र के गाँव की है। बताया जा रहा है कि 3 बच्चियां खेत में खेल रही थी। जिसके बाद वे तीनों ही लापता हो गयी। जब बच्चियों के परिजनों ने उनकी खोजबीन करना शुरु की तो वे कहीं नहीं मिली। लेकिन अगले दिन तीनों बच्चियों के शव कुँए में तैरते हुए मिले। इस घटना से बच्चियों के परिवार में हाहाकार मचा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स में महोबा अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि गाँव आरी निवासी किसान रामलाल की 3 बेटियां 8 वर्षीय रुचि, 7 वर्षीय दीक्षा और 4 वर्षीय पुष्पा सोमवार को परिजनों के साथ खेतों पर गयी थी। दोपहर तक बच्चियां खेत के आसपास खेलती हुई देखी गयी थी लेकिन इसके बाद वें तीनों अचानक से ग़ायब हो गयी थी। जिसके बाद परिजनों ने उनकी काफ़ी तलाश की, लेकिन बच्चियों कुछ पता नहीं चला। (Mahoba 3 Girls Died)
इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद कई थानों की पुलिस ने भी रातभर बच्चियों की खोजबीन करती रही। और परिजन भी लगातार अपनी बच्चियों को खोजते रहे। लेकिन अगले दिन मंगलवार की सुबह खेत के समीप स्थित एक कुऍं में तीनों लापता बच्चियों के शव पानी में तैरते हुए मिले। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बच्चियों के शवों को कुऍं से बाहर निकाला, और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। (Mahoba 3 Girls Died)
Source: newzfatafat
