Mainpuri Cyber Crime News: आम जनता क्या यहाँ तो खुद पुलिस ही फँस गयी साइबर ठगों के जाल में, यूपी पुलिस कर्मी को कमाई का सपना दिखाकर ठगे 14 लाख से अधिक रुपये
Mainpuri Cyber Crime News: मैनपुरी में 14 सितम्बर को एक पुलिस कर्मी के व्हाट्सअप पर किसी अपस्टाक कम्पनी से एक मैसेज भेजा गया। इस मैसेज में कहा गया था कि आप हमारे बताये गये टेलीग्राम चैनल्स को सब्सक्राइव कर लें तो आपको काफ़ी फ़ायदा मिलेगा। जब उन्होंने…
मैनपुरी: Mainpuri Cyber Crime News- भारत में आजकल साइबर ठगी के अपराध इतने बढ़ गये हैं कि साइबर ठग आम जनता के साथ साथ पुलिस को भी ठगने से नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से, जहाँ जनपद में तैनात एक पुलिस कर्मी (रेडियो निरीक्षक) को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसाकर 14 लाख रुपये से अधिक रुपये ठग लिये।
जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मी को ठगों ने एक अपस्टॉक कम्पनी के नाम पर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सम्पर्क करते हुए निवेश का लोभ दिया गया। जिसके बाद लोगों को ठगों से जागरूक रहने की सलाह देने वाले पुलिस विभाग का एक पुलिस कर्मी खुद कमाई के लालच में आकर साइबर ठगों का शिकार हो गया। जिसके बाद अब साइबर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाँच शुरु कर दी है। (Mainpuri Cyber Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, 14 सितम्बर को पुलिस कर्मी के व्हाट्सअप पर किसी अपस्टाक कम्पनी से एक मैसेज भेजा गया। इस मैसेज में कहा गया था कि आप हमारे बताये गये टेलीग्राम चैनल्स को सब्सक्राइव कर लें तो आपको काफ़ी फ़ायदा मिलेगा। जब उन्होंने ठगों द्वारा बताये गये टेलीग्राम चैनल्स को सब्सक्राइव किया तो, उसके बाद उन्हें कहा गया कि आप टेलीग्राम एप पर पेमेंट प्राप्त कर लें। (Mainpuri Cyber Crime News)
इसके बाद जब पुलिस कर्मी अगला स्टेप फॉलो करता है तो उसका टेलीग्राम एप पर किसी चित्रा कपूर नाम की एक महिला से सम्पर्क हुआ। वहाँ उनके बहुत सी लुभावनी स्कीमें बतायी गयी। जिसके बाद पुलिस कर्मी उसकी बातों में आ गये और कमाई के लालच में ठगों द्वारा बताये गये बैंक एकाउंट्स में उसने 14 लाख 70 हज़ार रुपये ट्रान्सफर कर दिये।
जब पुलिस कर्मी को अहसास हुआ कि वो तो ठगी का शिकार हो गया है तो फ़िर उसने डायल 1930 पर शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। (Mainpuri Cyber Crime News)
स्रोत: jagran.com
ये भी पढ़ें: यूपी के बहराइच में एक घर में मिली 6 लाशें, सनकी व्यक्ति ने दिया इस जघन्य घटना को अन्जाम
Related posts:
Ballia Crime News: यूपी के बलिया में भाजपा नेता को घसीटते हुए ले गयी पुलिस, इंजीनियर को जूते से पीटने के मामले में हुआ अरेस्ट
Monday August 25, 2025Ayodhya Crime News: अयोध्या में लड़की के साथ दरिन्दगी, रेप किया, आँखे फोड़ी, प्राइवेट पार्ट में डण्डा डाला, और हाथ पैर भी तोड़े
Saturday February 1, 2025Hapur News: हापुड़ के एक युवक के ऑपरेशन के दौरान पेट से निकले बड़ी संख्या में चम्मच और टूथब्रश
Friday September 26, 2025Madhubani Crime News: वाहन चेकिंग के दौरान मौलाना की पुलिस कर्मियों ने कर दी पिटायी, SP ने 5 पुलिस कर्मियों को किया निलम्बित
Monday February 3, 2025