Malad News: मामला मलाड के कुरार क्षेत्र का है। जहाँ विगत 3 जनवरी-2025 को एक चोर चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसा, लेकिन जब घर में चोर को…
वायरल न्यूज़ : Malad News- देशभर से चोरी की तमात घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। चोर चोरी के लिए घुसता है तो गहने, पैसे या कुछ नहीं मिला तो घर का सामान ही उठा कर ले जाता है। लेकिन मुंबई के मलाड से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जहां चोर को घर की तलाशी करने पर जब कुछ नहीं मिला तो बिस्तर पर लेटी महिला को चूमकर रफूचक्कर हो गया। इस घटना ने सभी को चौंका दिया है।
यह पूरा मामला मलाड के कुरार क्षेत्र का है। जहाँ विगत 3 जनवरी-2025 को एक चोर चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसा, लेकिन जब घर में चोर को कोई क़ीमती सामान नहीं मिला तो उसने बिना किसी समझदारी के उक्त महिलाका चुम्बन लेकर फरार हो गया। यह घटना महिला के लिए काफी चौंकाने वाली थी। इस घटना के बाद महिला शॉक में आ गई। (Malad News)
महिला ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद फरार चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जुटाए गए सबूतों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी। (Malad News)
पुलिस ने इस अजीब घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे असामान्य अपराधों की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द न्याय दिलाने की पूरी कोशिश है।
स्रोत: सोशल मीडिया न्यूज़
ये भी पढ़ें: पंजाब में सीरियल किलर गिरफ़्तार, पिछले 18 महीने में करी 11 लोगों की हत्यायें
