Man Dies In Car: पुलिस ने जब मृतक व्यक्ति के बारे में जाँच पड़ताल की तो उसकी पहचान बिहार के पूर्णिया निवासी जावेद के रूप में हुई। मृतक के पास से एक बैग, मोबाइल फोन व कुछ कपड़े बरामद हुए….
नई दिल्ली: Man Dies In Car- दिल्ली के आनन्द विहार रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक कार में एक व्यक्ति की रहस्यमयी मौत से हड़कम्प मच गया है। यह घटना 31 अक्टूबर की शाम सामने आयी, जब आनन्द विहार रेलवे स्टेशन के एक इंजीनियर की कार की पिछली सीट पर एक 28 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। मृतक का नाम जावेद बताया जा रहा है जो कि बिहार के पूर्णिया जनपद का रहने वाला था।

पुलिस की जाँच में यह चौंकाने वाली बात सामने आयी है कि जावेद की मृत्यु कार में दम घुटने के कारण हुई थी, जो ग़लती से कार के अन्दर बन्द हो जाने के कारण हुआ। पुलिस के अनुसार शाम लगभग 7:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि आनन्द विहार रेलवे स्टेशन के पास एक कार में एक युवक बेहोश पड़ा है। सूचना पाकर जब मौक़े पर पुलिस पहुँची तो युवक कार में मृत अवस्था पड़ा मिला।
पुलिस ने जब मृतक व्यक्ति के बारे में जाँच पड़ताल की तो उसकी पहचान बिहार के पूर्णिया निवासी जावेद के रूप में हुई। मृतक के पास से एक बैग, मोबाइल फोन व कुछ कपड़े बरामद हुए। व्यक्ति के शरीर पर किसी भी प्रकार की कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने जब आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली तो CCTV फुटेज में दिखा कि सुबह 10:49 बजे रेलवे के एक सीनियर इलेक्ट्रिकल सेक्शन इंजीनियर ने अपनी कार पार्क की और इसके बाद वे अपने ऑफिस चले गये। जबकि उन्होंने कार को लॉक भी नहीं किया था।
लगभग 11 बजकर 22 मिनट पर जावेद जो पेशे से एक मजदूर था वह बिहार जाने के लिये आनन्द विहार स्टेशन आया था। और जाकर इंजीनियर की कार में पीछे की सीट पर बैठ गया। दिल्ली पुलिस का अनुमान है कि शायद वह व्यक्ति धूप या भीड़ से बचने के लिये उस कार में जाकर बैठ गया। इसके बाद दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर रेलवे इंजीनियर के स्टाफ का एक सदस्य आता है और उसने कार से लंच बॉक्स निकालने के बाद बिना व्यक्ति को देखे कार का दरवाज़ा बन्द कर दिया।
इसके बाद के CCTV कैमरा फुटेज में 1 बजकर 54 मिनट से 3 बजकर 13 मिनट के बीच कार के भीतर बन्द व्यक्ति बड़ी बेचैनी से कार का दरवाज़ा खोलने का प्रयास करता दिख रहा है। जब शाम के 5 बजकर 34 मिनट पर रेलवे इंजीनियर अपनी कार के पास आये तो उन्होंने कार में व्यक्ति को अचेत पाया और तुरन्त पुलिस को इसकी सूचना दी। (Man Dies In Car)
Source: aajtak
