Meerut Crime News: मेरठ में महिला की किडनी निकालने के आरोप में 6 डॉक्टरों और 1 कर्मचारी के विरुद्ध मामला दर्ज
Meerut Crime News:
Meerut Crime News: यूपी के मेरठ में एक हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा महिला मरीज की किडनी निकालने के आरोप में 6 डॉक्टरों और 1 कर्मचारी के विरुद्ध कोर्ट के आदेश के बाद मुक़दमा दर्ज हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यूपी के बुलन्दशहर निवासी 43 वर्षीय कविता ने बताया कि वर्ष-2017 में वह उपचार के लिये मेरठ के बागपत रोड स्थित एक हॉस्पिटल आयी थी। 20 मई-2017 को उसे हॉस्पिटल में भर्ती कर उसी दिन उसका आपरेशन कर दिया गया।
इसके बाद 24 मई-2017 को उसे यह बताकर छुट्टी दी गयी थी कि उसकी दोनों किडनी का इलाज हो गया। डॉक्टरों की सलाह पर वह लगातार वर्ष-2022 तक दवाई खाती रही। लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हो पाया। जब उसकी तबीयत ज़्यादा ख़राब होने लगी तो उसे किसी और डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने का परामर्श दिया। जब उसने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि उसकी तो बाईं किडनी ही निकली हुई है। (Meerut Crime News)
इसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। महिला के अनुसार, इसके बाद कोर्ट ने हॉस्पिटल को नोटिस भेजा तो हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गयी। इसके बाद 12 अप्रैल-2024 को उसने इसकी SSP से भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अंततः पुलिस को सोमवार को कोर्ट के आदेश पर 6 डॉक्टरों और 1 अज्ञात कर्मचारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया।” अब पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, उधर इस मामले में हॉस्पिटल के निदेशक का कहना है कि “वर्ष-2023 में मरीज के वकील ने उनको गुर्दा निकालने का नोटिस भेजा था, और इसके एवज में पैसे की माँग की गयी। उन्होंने पैसा देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पिछले डेढ़ साल से कंज्यूमर कोर्ट में मामला चल रहा है। (Meerut Crime News)
इसी बीच जब इन लोगों ने हॉस्पिटल से 12 लाख रुपये की माँग की तो हॉस्पिटल द्वारा इनके विरुद्ध स्टेट फोरम में शिकायत की गयी। इसके बाद यह मामला मेरठ से ग़ाज़ियाबाद स्थानांतरित कर दिया। इस मामले में 21 मार्च की सुनवायी तिथि लगी है। (Meerut Crime News)
स्रोत: जागरण (Edited )
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Kalash Stolen From Red Fort: दिल्ली के लाल किला परिसर से सोना और हीरे जड़ा करोड़ों का कलश हुआ चोरी, मचा हड़कम्प
Saturday September 6, 2025Goats Birthday: अजब-ग़ज़ब- यूपी के हरदोई में बकरियों का मनाया बर्थडे, युवक ने बाक़ायदा निमन्त्रण कार्ड छपवाकर लोगों को दी दावत
Sunday February 16, 2025Kanpur News: कानपुर में पुलिस कर्मियों ने रिक्शे वाले को ही लूट लिया? रिक्शा वाले ने डायल-112 पर लगायी थी मदद की गुहार, लेकिन...
Wednesday January 22, 2025Australia Mushroom Murder: सास,ससुर सहित 3 को ज़हरीली मशरूम खिलाकर मौत के घाट उतारने वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला को मिली उम्रक़ैद की सज़ा
Monday September 8, 2025