Meerut Crime News: मेरठ में धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों ने तोड़ी मज़ार, क्षेत्र में फ़ैला तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
मेरठ: Meerut Crime News- उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के फ़लावदा थानाक्षेत्र में स्थित पीर बब्बल शाह व उनके अनुयायियों की मज़ार को आज (शुक्रवार को) कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के उद्देश्य से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुँची और मामला शान्त करने का प्रयास किया।

मीडिया रिपोर्ट्स में मेरठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा के हवाले से बताया जा रहा है कि “पुलिस को एक खेत में स्थित मज़ार को नुक़सान पहुँचाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची और स्थानीय लोगों से बातचीत कर मज़ार के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करायी गयी है। मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और इस घटना की जाँच के लिये पुलिस की 2 टीमें लगायी गयी हैं। (Meerut Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, आज शुक्रवार को जब क्षेत्र के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो तुरन्त बड़ी संख्या में लोग मौक़े पर पहुँचे और इस घटना को मुस्लिमों की धार्मिक भावनायें आहत होने का काम बताया। मौक़े पर इकट्ठा हुई भीड़ का आरोप है कि असामाजिक तत्वों द्वारा यह कुकृत्य क्षेत्र में धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के उद्देश्य से किया गया है। (Meerut Crime News)
वहीँ इस सम्बंध में मेरठ पुलिस का कहना है कि “पुलिस द्वारा मज़ार के आस-पास के लगे CCTV कैमरों की फुटेज खँगालकर मज़ार को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपितों को पहचानने का प्रयास प्रयास किये जा रहे हैं।” उधर सरधना विधानसभा सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी इस घटना की कड़ी निन्दा की है। (Meerut Crime News)
सपा विधायक अतुल प्रधान का कहना है कि “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। प्रशासन को यथाशीघ्र दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी और वरित कार्यवाही करनी चाहिये।” वहीं मेरठ पुलिस प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने लोगों से किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर भी ध्यान न दिये जाने की अपील की है। (Meerut Crime News)
Source: indiatv.in
Source: indiatv.in
