Meerut Family Mass Murder: एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत से दहल उठा मेरठ, धारदार हथियार से काटकर की हत्या
Meerut Family Mass Murder:
मेरठ: Meerut Family Mass Murder: एक दिल दहलाने वाली ख़बर यूपी के मेरठ से, जहाँ एक ही परिवार के 5 लोगों की बड़ी बेरहमी से किसी धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी। लेकिन घनी में आबादी में हुई इस बड़ी जघन्य वारदात की ख़बर भी किसी को भी नहीं लगी। लेकिन जब 2 दिन बाद लोगों को इस जघन्य हत्याकाण्ड का पता चला तो पूरा मेरठ शहर दहल उठा।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र सोहेल गार्डन इलाक़े की है। एक ही परिवार के 5 सदस्यों की निर्मम हत्याकाण्ड के लिये खुद ADG डी.के ठाकुर पुलिस टीम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लेकिन पुलिस को अभी तक न हत्यारों का कोई सुराग़ लगा पाने में सफ़ल हुई और न ही अभी तक इस हत्याकाण्ड की वजह का पता चल पाया है। (Meerut Family Mass Murder)
जानकारी के अनुसार, मेरठ महानगर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सोहेल गार्डन इलाक़े में मोईन व उसकी पत्नी असमा अपनी 3 बच्चियों के साथ एक किराये के मकान में रह रहे थे। लेकिन 2 दिनों तक इस परिवार का कोई सदस्य दिखाई नहीं दे रहा था। 2 दिन बाद अचानक कल गुरुवार को मोइन का भाई सलीम उनके घर आया। सलीम ने घर के बाहर ताला लगा हुआ देखा तो उसे कुछ संदेह हुआ।
मृतक के भाई सलीम ने पड़ोसियों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़कर देखा तो घर के भीतर का नज़ारा देखकर लोगों के होश उड़ गये। लोगों ने देखा कि मोईन के हाथ और पैर बंधे हुए थे और उसका शव ज़मीन पर पड़ा हुआ है। वहीं मोइन की पत्नी आसमा को एक प्लास्टिक के बोरे में डालकर बेड के अन्दर ठूसा हुआ था। वहीं तीन बच्चियों के शव भी बेड के अन्दर कपड़ों के बीच रखे हुए मिले। (Meerut Family Mass Murder)
इस घटना की सूचना मिलते ही तुरन्त मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मय पुलिस फ़ोर्स के मौक़े पर पहुँचे और पाँचों शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा मौक़े पर फॉरेंसिक व सर्विलांस टीमों को बुलाया गया। सभी मृतकों के सिरों पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है, और गले कटे हुए पाये गये हैं। अब पुलिस इस हत्याकाण्ड की जाँच में जुटी है। (Meerut Family Mass Murder)
स्रोत: News18
ये भी पढ़ें: यमुनानगर का युवती से गैंगरेप का मामला निकला झूठा, पुलिस ने बताया कि बहन के साथ झगड़े में लगी थी युवती को चोट
हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिये यहाँ पर क्लिक करें।
Related posts:
Bhagalpur News: उफ़्फ़! अब तो यहाँ मुर्दे भी नहीं रहे सुरक्षित.. ग़ायब हो रहे हैं क़ब्रों में दफ़न मुर्दों के सिर, 5 नरमुंड ग़ायब होने से मचा हड़कंप
Thursday January 23, 2025Aligarh Crime News: बाइक शोरूम के मालिक की हत्या कराने वाली अखिल भारत हिन्दू महासभा की पूजा शकुन पांडेय की तलाश में जुटी अलीगढ़ पुलिस
Tuesday September 30, 2025Lucknow Breaking News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने खुद को आग लगाने वाले युवक की हुई मौत, उकसाने वाली मुँह बोली बहन सहित 2 पर एफआईआर
Tuesday September 16, 2025Hamirpur Money Fell From Tree: हमीरपुर में पेड़ से होने लगी अचानक पैसों की बारिश, पैसे लूटने के लिये लोगों की लग गयी भीड़, पढ़िये क्या था यह माजरा?
Sunday September 14, 2025