Meerut News: मेरठ में लगे गुमशुदा ‘अजगर’ के पोस्टर, लम्बाई 30 फीट, रंग गेहूँआ…सूचना देने वाले को 1100 रुपये इनाम की घोषणा,
Meerut News:
मेरठ: Meerut News: मेरठ के जागृति विहार में कथित तौर पर एक विशालकाय अजगर देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फ़ैल गयी है। वन विभाग पर समय पर कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में ‘गुमशुदा अजगर’ के पोस्टर भी लगा दिये हैं, जिस में अजगर की सूचना देने वाले को 1100 रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की गयी है।
वहीं इस संबंध में वन विभाग का कहना है कि “अब तक 2 छोटे अजगरों को रेस्क्यू किया जा चुका है, लेकिन ऐसे किसी कथित बड़े अजगर के होने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है।” मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मेरठ के जागृति विहार के कीर्ति पैलेस में गुमशुदा अजगर के कुछ पोस्टर्स लगे हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है कि “अजगर की लम्बाई 30 फीट, रंग गेहुँआ चित्तीदार, जागृति विहार सेक्टर 2 बिजली घर नाले के पास…
इस बड़े अजगर की सूचना देने वाले व्यक्ति को 1100 रुपये का इनाम दिया जायेगा। दरअसल इन पोस्टरों लगाने के साथ साथ लोगों द्वारा वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाये गये हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में 5 से 6 दिन पूर्व 2 अजगर दिखायी दिये थे, जिसमें कथित तौर पर से एक 30 फीट लम्बा बड़ा अजगर था और जबकि एक छोटा अजगर था। लोगों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गयी। (Meerut News)
सूचना के बाद हरकत में आयी वन विभाग की टीम ने छोटे अजगर को तो पकड़ लिया, लेकिन बड़ा अजगर कहीं नहीं मिला। इसके 2 दिन बाद ही एक अजगर का छोटा बच्चा दिखाईयी दिया, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। फ़िर वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुँची और उस छोटे से अजगर को पकड़ लिया। लेकिन लोगों का आरोप है कि वन विभाग की टीम बड़े अजगर को फ़िर भी नहीं पकड़ पायी।
स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अब क्षेत्र में बड़े अजगर के गुमशुदा होने के पोस्टर लगाये गये हैं। इन पोस्टर्स पर गुमशुदा अजगर की सूचना देने वाले को 1100 रुपये का नक़द ईनाम देने की बात भी लिखी गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पोस्टर पर जिस व्यक्ति का नाम लिखा गया है, वह विनीत चपराना एक छात्र नेता हैं। (Meerut News)
इस संबंध में विनीत चपराना का कहना है कि “अजगर के भय से लोग रातों को पहरा दे रहे लगे हैं। मेरठ के मेडिकल थानाक्षेत्र में अजगर का बड़ा आतंक है। पिछले एक सप्ताह के भीतर वन विभाग ने 5 से 6 फीट लम्बाई के 2 अजगर पकड़े हैं, लेकिन वह बड़ा अजगर जिसकी लम्बाई 30 फीट से भी अधिक है, उसे पकड़ने में वन विभाग असफ़ल रहा है। इसके विरोध में ही छात्रों और स्थानीय लोगों ने बिजली घर के आसपास ‘गुमशुदा अजगर’ की तलाश के पोस्टर लगाये हैं। (Meerut News)
उधर इस संबंध में मेरठ के ज़िला वन विभाग अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि “अजगर की सूचना मिली थी, और क्षेत्र से 2 अजगरों को रेस्क्यू भी किया गया है, इसके लिये विभाग की 2 टीमें लगी हुई हैं, जो लगातार सर्च कर रही हैं। लेकिन अभी किसी और अजगर के प्रमाण नहीं मिले हैं, ये ग़लत तरीक़े से प्रसारित किया जा रहा है। वन विभाग पूरी ज़िम्मेदारी के साथ लगा ऊन है। वन विभाग की तरफ़ से नम्बर्स भी जारी किये गये हैं। (Meerut News)
स्रोत: Aajtak
ये भी पढ़ें: जब बस की खिड़की खुलते ही बस में घुस गया सांड, मचाया उत्पात-देखें Viral Video
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Maharajganj News: अन्तिम संस्कार के पैसे बिना 3 दिनों तक सड़ता रहा पिता का शव, मुस्लिम भाइयों ने नाबालिग बच्चों की मदद कर पेश की मिसाल
Tuesday August 26, 2025Meerut News: मेरठ में गिरायी जा सकती है रैपिड कार्य में बाधा बन रही एक मस्जिद, मस्जिद की बिजली काटी, जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन अलर्ट
Friday February 21, 2025Kanpur News: कानपुर के एक मामूली से सिक्योरिटी गार्ड को आया 3.14 करोड़ का सीजीएसटी नोटिस
Sunday August 31, 2025Bahraich Mass Death: यूपी के बहराइच में एक घर में मिली 6 लाशें, सनकी व्यक्ति ने दिया इस जघन्य घटना को अन्जाम
Wednesday October 1, 2025