Meerut News: मेरठ में गिरायी जा सकती है रैपिड कार्य में बाधा बन रही एक मस्जिद, मस्जिद की बिजली काटी, जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन अलर्ट
Meerut News:
मेरठ: Meerut news- उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का कार्य निर्माण कार्य बड़ी तेज़ी से किया जा रहा है। यहाँ पर एक मस्जिद स्थित होने के चलते रैपिड कार्य निर्माण में रुकावट आ रही है, जिसकी वजह से मस्जिद कमेटी और अन्य लोगों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मस्जिद हटाने के लिये सहमति बना रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, फ़िलहाल जगदीश मण्डप के पास स्थित इस मस्जिद का गेट हटा दिया गया है, और मस्जिद की बिजली भी काट दी गयी है। हो सकता है आज ही शुक्रवार को या इसके बाद जब भी सहमति सहमति बनती है तो मस्जिद को जल्द ही रास्ते से हटाया जा सकता है। इसके लिये मस्जिद से जुड़े लोगों व अन्य लोगों के साथ बातचीत की जा रही है। (Meerut news)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस समय मेरठ के दिल्ली रोड पर रेल रैपिड का निर्माण कार्य तेज़ी के साथ से चल रहा है। लेकिन यहाँ एक मस्जिद के बीच में आने से निर्माण कार्य में रुकावट आ रही है। इस निर्माण कार्य को आगे का जारी रखने के लिये इस मस्जिद को हटाना आवश्यक हो रहा है। इसके लिये प्रशासनिक अधिकारी और निर्माण कम्पनी रैपिड के अधिकारी सहमति बनाने में लगे हुए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में मेरठ के एस.पी सिटी आयुष विक्रम सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि रैपिड के निर्माण कार्य के चलते इस मस्जिद हटाने के लिये सहमति बनायी जा रही है। आज वहीं पर मस्जिद में जुमे की नमाज़ को लेकर भी पुलिस अलर्ट है। वहीं इस मामले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को मस्जिद के पास पहुँचकर मस्जिद के इमाम और ज़िम्मेदार लोगों को बुलाया और मस्जिद हटाने को लेकर बात की। (Meerut news)
इस संबंध में ज़िले के अधिकारियों का कहना है कि “रैपिड निर्माण कार्य में इस मस्जिद को हटाया जाना आवश्यक हो गया है। इसलिये शुक्रवार को आपसी सहमति से मस्जिद हटायी जा सकती है। ताकि रैपिड निर्माण कार्य आगे बढ़ सके।”
समाचार स्रोत: Zee News-India
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Moradabad News: 'अगर मेरा दिमाग़ सटक गया तो सब पर बुलडोज़र चलवा दूँगा'..हड़ताल पर बैठे व्यापारियों को भाजपा मेयर ने दी धमकी
Monday February 24, 2025Tauqeer Raza Arrested : बरेली हिंसा मामले में मौलाना तौक़ीर रज़ा सहित 8 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल
Saturday September 27, 2025Nagpur Crime News: मनोवैज्ञानिक चिकित्सक ने 50 से ज़्यादा छात्राओं का किया यौन उत्पीड़न, पिछले 15 वर्षों से कर रहा था यह घिनौने अपराध
Tuesday January 14, 2025Gorakhpur Crime: गोरखपुर में 2 नाबालिग भाइयों की गला काटकर हत्या, निःवस्त्र अवस्था में मुँह में कपड़े ठूँसे मिले
Friday January 24, 2025