Meerut Tantric Kriya: श्मशान से जिस जलती चिता से खोपड़ी निकाली गयी थी, वह उसी गाँव के एक युवक गजेन्द्र की थी। जिसकी दिल्ली में हत्या कर दी गयी थी और गजेन्द्र के शव को….
मेरठ: Meerut Tantric Kriya: यूपी के मेरठ से एक तन्त्र मन्त्र की ख़ौफ़नाक घटना सामने आयी है। यहाँ मुंडाली थाना लक्षेत्र के गाँव अजराड़ा में शुक्रवार रात गाँव के ही श्मशान घाट में कुछ युवकों को ग्रामीणों ने जलती हुई चिता से मानव खोपड़ी निकालकर तान्त्रिक क्रिया करते हुए देखा तो उन्होंने तुरन्त स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

जब स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तो श्मशान में तन्त्र मन्त्र क्रिया करते हुए 2 युवकों को पकड़ लिया गया, जबकि उनका एक साथी घटनास्थल से फ़रार होने में सफ़ल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स में थाना प्रभारी निरीक्षक राम गोपाल सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि आरोपी युवक मानव खोपड़ी के पास चावल, नींबू, अगरबत्ती व शराब की बोतलें रखकर तान्त्रिक क्रिया कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि श्मशान से जिस जलती चिता से खोपड़ी निकाली गयी थी, वह उसी गाँव के एक युवक गजेन्द्र की थी। जिसकी दिल्ली में हत्या कर दी गयी थी और गजेन्द्र के शव को शुक्रवार को उसके गाँव लाकर उसका अन्तिम संस्कार किया गया था। लेकिन अन्तिम संस्कार के कुछ ही घण्टों बाद यह घटना सामने आयी है।
मौक़े से गिरफ़्तार हुए आरोपियों की पहचान बलजीत व इमरान के रूप में हुई है। एक फ़रार आरोपी की गिरफ़्तारी के लिये पुलिस लगातार दबिशें डाल रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। लेकिन इस घटना के बाद गाँव और आसपास के क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। क्योंकि अब से पहले यहाँ कभी ऐसी घटना नहीं हुई थी।
Source: newstrack
ये भी पढ़ें: उड़ता विमान आसमान से ट्रकों पर आ गिरा, विमान और ट्रक बने आग के गोले, कईं लीगों की मौत
