Mizapur Viral Video: इस घटना के बाद गाँव में अफ़रा तफ़री का माहौल बन गया। पूरा ही गाँव युवती को समझा बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास करता रहा लेकिन….
मिर्ज़ापुर: Mizapur Viral Video- एक थोड़ा हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जनपद से, जहाँ एक युवती घरेलू झगड़े के कारण गाँव में ही लगे एक मोबाइल फ़ोन टॉवर पर चढ़ गयी। बताया जा रहा है कि साफ़ सफ़ाई को लेकर युवती की उसकी माँ के साथ कुछ कहासुनी हो गयी तो इसके बाद युवती ग़ुस्से में आकर सीधे गाँव में लगे एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ी।

इस घटना के बाद गाँव में अफ़रा तफ़री का माहौल बन गया। पूरा ही गाँव युवती को समझा बुझाकर नीचे उतारने का प्रयास करता रहा लेकिन युवती नीचे उतरने को राज़ी नहीं हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और युवती को समझा बुझाकर कर शान्त किया गया। फ़िर ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
ग़नीमत यह रही कि इस दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। इस घटना का वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ X पर एक Khushi75758998 नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है। आप भी देखिये यह वायरल वीडियो।
Source: latestly.com

