Moradabad Viral News: पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ कार में देख पति बोनट पर लटका, कई किलोमीटर तक दौड़ती रही कार
Moradabad Viral News:
मुरादाबाद: Moradabad Viral News- एक हैरान कर देने वाली ख़बर यूपी के मुरादाबाद से, जहाँ एक व्यक्ति ने जब अपनी पत्नी को किसी दूसरे पुरुष के साथ कार में देखा तो व्यक्ति कार के बोनट पर लटक गया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चलती कार के बोनट पर कई किलोमीटर दूर तक महिला का पति चिपका रहा, लेकिन कार ड्राइवर ने कार नहीं रोकी।
कुछ राहगीरों ने इस दुर्लभ घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान राहगीरों ने किसी तरह कार को रुकवाया और महिला के पति को कार के बोनट से नीचे उतारा। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेते हुए कार को अपने क़ब्ज़े में ले लिया। (Moradabad Viral News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यूपी के मुरादाबाद जनपद के बिलारी क्षेत्र का रहने वाला एक युवक बुधवार की शाम अपने किसी व्यक्तिगत कार्य से कटघर थानाक्षेत्र में आया हुआ था। इसी दौरान युवक ने अपनी पत्नी को किसी अन्य युवक के साथ कार में बैठा देखा। और कार को रुकवाने के लिये वह कार के आगे खड़ा हो गया। लेकिर कार ड्राइवर ने कार आगे चला दी।
महिला का पति भी चलती कार के बोनट पर लटक गया। लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी और कार को मुरादाबाद-आगरा हाई-वे पर दौड़ा दी। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी ने एक बार भी कार ड्राइवर को कार रोकने के लिये नहीं कहा। इस प्रकार कार कई किलोमीटर दूर तक चली गयी और महिला का पति कार के बोनट पर लटका रहा। (Moradabad Viral News)
लेकिन जब एक स्थान पर ट्रैफिक जाम आया तो कार रुक गयी और पीछे से आ रहे लोगों ने तुरन्त कार को चारों ओर से घेर लिया, और महिला के पति को बोनट से नीचे उतारा। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए कार को भी अपने क़ब्ज़े में ले लिया। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर अकसर विवाद रहता था। और वे दोनों अलग अलग रहने लगे थे। (Moradabad Viral News)
न्यूज़ सोर्स: Times Now Hindi
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर घर में घुसकर व्यक्ति ने किया हमला, हॉस्पिटल में भर्ती
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Tall Boy Viral News: जब मुज़फ़्फ़रनगर पहुँचा 8.2 फीट का लड़का, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़, सहारनपुर निवासी है ये लड़का करण सिंह
Saturday September 20, 2025Agra Religious Crime News: 15 वर्षीय कथावाचक बच्ची ने कथा में मुस्लिमों के आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार की अपील, कहा हर गाँव में लगाओ 'मुसलमानों का प्रवेश वर...
Friday October 3, 2025UP News: शाहजहाँपुर में चाइनीज़ मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, तड़प तड़प कर हुई मौत
Saturday January 11, 2025Pune Viral News: जब बस में एक शराबी ने महिला यात्री के साथ कर दी हरकत तो क्रोधित महिला ने पुरुष को मारे थप्पड़- देखिये वीडियो वायरल
Friday December 20, 2024