Mumbai Crime News: नौसेना चौकी पर सन्तरी की ड्यूटी कर रहे अग्निवीर से सेना की वर्दी में आया व्यक्ति राइफ़ल और मैगज़ीन लेकर फ़रार, मचा हड़कम्प

Mumbai Crime News: मुम्बई नौसेना की चौकी पर एक जूनियर अग्निवीर सैनिक सन्तरी की ड्यूटी पर था तो नौसेना की वर्दी पहने एक अन्य व्यक्ति उसके समीप आया और….

मुम्बई: Mumbai Crime News- मुम्बई के कुलाबा क्षेत्र के नेवी नगर में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक नौसेना की चौकी पर सन्तरी की ड्यूटी कर रहे एक अग्निवीर से सेना की वर्दी पहने एक व्यक्ति राइफल और मैगज़ीन लेकर ही फ़रार हो गया।, यह घटना 6 सितम्बर की बतायी जा रही है।

Mumbai Crime News

एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार, नौसेना ने भी इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि “जब एक जूनियर अग्निवीर सैनिक सन्तरी की ड्यूटी पर था तो नौसेना की वर्दी पहने एक अन्य व्यक्ति उसके समीप आया और अग्निवीर सन्तरी से कहने लगा कि उसको ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है, और वो उसको ये ही कहने के लिये आया है। (Mumbai Crime News)

इस पर सन्तरी की ड्यूटी कर रहे अग्निवीर ने भी बिना सोचे समझे अपनी राइफल, 2 लोडेड मैगज़ीन और एक ख़ाली मैगज़ीन उसे सौपकर चलता बना। और वह कथित फ़र्ज़ी सैनिक  राइफ़ल और मैगज़ीन लेकर मौक़े से चम्पत हो गया। नौसेना के अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर सन्तरी को राइफ़ल और मैग्ज़ीम सहित चौकी से नदारद पाया तो सन्तरी से सम्पर्क करने पर यह मामला सामने आया। (Mumbai Crime News)

जिसके बाद सेना में हड़कम्प मच गया। अब नौसेना मुम्बई पुलिस के सहयोग से अपनी खोयी राइफ़ल, मैगज़ीन आदि वस्तुओं की बरामदगी के लिये एक व्यापक तलाशी अभियान चला रही है। इस घटना के कारणों की जाँच के लिये एक जाँच बोर्ड के गठन का आदेश दिया गया है। साथ अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा भी इस मामले की जाँच की जा रही है। (Mumbai Crime News)

Source: webdunia

ये भी पढ़ें: इस्राइल में 2 बंदूकधारियों द्वारा की गयी अंधाधुन फ़ायरिंग में 4 यहूदियों की मौत और 20 लोग घायल

You may also like...