Muzaffarnagar News: वैष्णो देवी हादसे में यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर के भी 6 लोगों की हुई मौत और कई लापता
Muzaffarnagar News:
मुज़फ़्फ़रनगर: Muzaffarnagar News: जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी के रास्ते पर हुए भू-स्खलन हादसे में यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर जनपद के 6 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मुज़फ़्फ़रनगर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला निवासी कार्तिक की मौत की पुष्टि हुई थी, वहीं रामपुरी मोहल्ले की 23 सदस्यों वाली एक टोली भी इसी हादसे की चपेट में आयी है। इस टोली में से 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल व कुछ लापता बताये जा रहे हैं। अब तक कुल 6 मौतें मुज़फ़्फ़रनगर निवासियों की होना बतायी जा रही हैं।
पूर्व केन्द्रीय राज्यमन्त्री संजीव बालियान आज गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “पहले केवल कार्तिक की मौत की ख़बर थी, लेकिन हाल ही में पता चला कि रामपुरी मोहल्ले के 5 और लोग भी इस हादसे में मारे गये हैं। मृतकों में रामवीरी नामक एक महिला और उसकी बेटी अंजलि भी शामिल हैं। संजीव बालियान ने बताया कि घायल लोगों का उपचार चल रहा है और कुछ लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन मृतकों के शव जल्द से जल्द उनके परिवारों को पहुँचाने और घायलों के उपचार का प्रबन्ध करने में जुटा है। (Muzaffarnagar New)
पठानकोट से आगे का रास्ता खुल गया है, जिससे राहत कार्य में तेजी आयी है। उन्होंने कहा कि जुगल किशोर जो कि इस क्षेत्र के सांसद हैं, उनसे भी बात हुई है और गवर्नर से भी सम्पर्क किया गया है जिससे कि सहायता समय पर पहुँच सके। संजीव बालियान लगातार प्रभावित लोगों से सम्पर्क में हैं और यथा सम्भव सहायता का प्रयास कर रहे हैं। मृतकों के परिवारों ने प्रशासन से सहायता की अपील की है। संदीप कुमार जो कि रामपुरी के निवासी हैं, उन्होंने बताया कि उनकी भाभी रामवीरी और भतीजी अंजलि इस हादसे में मारी गयी है। (Muzaffarnagar New)
उन्होंने कहा कि अभी तक प्रशासन की तरफ़ से कोई सहायता नहीं मिली है, और वे सरकार से अपनी जान गँवाने वाले और घायल परिवार जनों के लिये सहायता की माँग कर रहे हैं। इसी टोली के एक अन्य परिवार के बुज़ुर्ग देशराज सिंह ने बताया कि उनके परिवार के 4 सदस्य, जिन में उनके बेटे अजय कुमार, उनकी पत्नी मोनिका, 2 पोते और 1 पोती शामिल है। हादसे का शिकार हुए हैं, अजय कुमार और पोती पूर्वी के पैर गम्भीर रूप से घायल हैं।
देशराज ने बताया कि 2 बच्चे लापता हैं, और अभी तक किसी अधिकारी ने उनसे सम्पर्क नहीं किया है। देशराज का अनुरोध है कि उनके लापता बच्चों को अति शीघ्र से ढूँढकर परिवार के पास पहुँचाया जाये ताकि वे सुरक्षित घर लौट सकें। (Muzaffarnagar New)
Source: newstrack
ये भी पढ़ें: पटियाला हॉस्पिटल में एक नवजात बच्चे का सिर लेकर घूमता दिखा कुत्ता, मचा हड़कंप
Related posts:
Prayagraj Piyush Murder Case: धर्म नगरी प्रयागराज में रिश्ते के दादा ने पोते की दी नरबलि, शव के 4 टुकड़े कर काली माँ को किया अर्पित
Maharajganj News: अन्तिम संस्कार के पैसे बिना 3 दिनों तक सड़ता रहा पिता का शव, मुस्लिम भाइयों ने नाबालिग बच्चों की मदद कर पेश की मिसाल
Tuesday August 26, 2025Jhansi Crime News: मन्दिर का पुजारी ही निकला डकैती का मास्टरमाइंड, पुलिस ने पुजारी सहित 6 आरोपियों को किया अरेस्ट
Thursday January 9, 2025Gorakhpur Crime: गोरखपुर में 2 नाबालिग भाइयों की गला काटकर हत्या, निःवस्त्र अवस्था में मुँह में कपड़े ठूँसे मिले
Friday January 24, 2025