Nagpur Crime News: मनोवैज्ञानिक चिकित्सक ने 50 से ज़्यादा छात्राओं का किया यौन उत्पीड़न, पिछले 15 वर्षों से कर रहा था यह घिनौने अपराध
Nagpur Crime News:
नागपुर: Nagpur Crime News- एक चौंका देने वाली ख़बर महाराष्ट्र के नागपुर से, जहाँ पुलिस ने 45 वर्षीय एक मनोवैज्ञानिक को गिरफ़्तार किया है, जिस पर 50 से ज़्यादा छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी मनोवैज्ञानिक पिछले 15 वर्षों से इस घिनौने काम को अंजाम दे रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, महाराष्ट्र के नागपुर पूर्व में आरोपी का एक क्लीनिक है। यह आरोपी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक छात्रों, विशेषकर छात्राओं को पर्सनालिटी और प्रोफेशनल ग्रोथ का लोभ देता था। और वह छात्राओं का विश्वास जीतकर अपने जाल में फँसा लेता था, फ़िर बहाने से वह छात्राओं का यौन उत्पीड़न करता था।
जब आरोपी को गिरफ़्तार कर पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो पता चला है कि मनोवैज्ञानिक आरोपी चिकित्सक ट्रिप और कैंप्स का भी आयोजन करता था, और इन्हीं कैम्प्स के आयोजनों के दौरान वह भोली भाली छात्राओं का यौन शोषण करता था। सिर्फ़ ये ही नहीं, आरोपी छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर उन्हें ब्लैकमेल भी करता था। (Nagpur Crime News)
यह मामला उस समय सामने आया जब इस आरोपी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक ने अपनी एक पुरानी पीड़ित छात्रा को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। लेकिन पीड़ित छात्रा ने साहस करते हुए पुलिस के सामने आरोपी की सारी करतूतों का काला चिट्ठा खोल दिया। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। (Nagpur Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स में नागपुर की स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि “आरोपी का शिकार हुई कई पीड़ित छात्राओं की अब शादी भी हो चुकी है, जिसके चलते बहुत सी पीड़िता समाज में बदनामी के डर से सामने नहीं आ पा रही हैं। इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अब पुलिस ने पीड़ितों की सहायता के लिये एक विशेष टीम का गठन किया है। (Nagpur Crime News)
आरोपी मनोवैज्ञानिक चिकित्सक के विरुद्ध पुलिस ने POCSO एक्ट व SC/ST एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। पुलिस ने पीड़ित युवतियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वें इस मामले में सामने आकर न्याय पाने में पुलिस की मदद करें। हालांकि पुलिस ने सभी पीड़िताओं को भरोसा दिलाया है कि पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी और उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान दी जायेगी।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका में सोने की ख़दान में फँसे 100 मजदूरों की हुई मौत, सैकड़ों लोग अभी भी हैं फँसे हुए
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Delhi Crime News: स्वामी चैतन्यानन्द सरस्वती पर 17 छात्राओं ने लगाये यौन शोषण के आरोप, छात्राओं ने कहा 'महिला फैकल्टी डालती थी दवाब, बाबा हुए फ़रार
Wednesday September 24, 2025Agra News: आगरा में 42 वर्षीय व्यक्ति के साथ 18 वर्षीय युवती का मिला शव, शवों के पास ही पड़ा मिला लाइसेंसी रिवॉल्वर
Friday January 17, 2025Yamunanagar News: यमुनानगर का युवती से गैंगरेप का मामला निकला झूठा, पुलिस ने बताया कि बहन के साथ झगड़े में लगी थी युवती को चोट
Thursday January 9, 2025Mumbai Crime News: नौसेना चौकी पर सन्तरी की ड्यूटी कर रहे अग्निवीर से सेना की वर्दी में आया व्यक्ति राइफ़ल और मैगज़ीन लेकर फ़रार, मचा हड़कम्प
Tuesday September 9, 2025