Panna Crime News अजब ग़ज़ब- जिसने लड़की का रेप किया बाल विकास अधिकारी ने पीड़िता को उसी के घर दोबारा भेजा जहाँ आरोपी ने फ़िर किया रेप
Panna Crime News अजब ग़ज़ब- जिसने लड़की का रेप किया बाल विकास अधिकारी ने पीड़िता को उसी के घर दोबारा भेजा जहाँ आरोपी ने फ़िर किया रेप
पन्ना: Panna Crime News- मध्यप्रदेश के पन्ना जनपद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है । यहाँ एक नाबालिग रेप पीड़िता को बाल कल्याण समिति( CWC) ने आरोपी के ही दोबारा घर भेज दिया, जिसके बाद पीड़िता के साथ दोबारा बलात्कार हुआ । इस गम्भीर मामले में, छतरपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और पांच सदस्यों सहित कुल 10 लोगों के विरुद्ध कई धाराओं में एफआईआर दर्ज गयी है ।
पुलिस ने एक आरोपी, समिति के सदस्य आशीष बॉस, को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है । छतरपुर के ASP विदिता डांगर ने बताया कि ‘ रेप की पहली घटना के बाद, बाल कल्याण समिति ने पीड़िता को आरोपी की भाभी( जो पीड़िता की चचेरी बहन भी है) की देखरेख में सौंप दिया’ पुलिस के अनुसार, इस निर्णय से आरोपी को ज़मानत मिल गयी ।( Panna Crime News)
ज़मानत पर बाहर आने के बाद, आरोपी ने फिर से पीड़िता के साथ यौन शोषण किया । मामले में मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । लव- कुशनगर SDPO नवीन दुबे के अनुसार, समिति व संबंधित अधिकारियों के ग़लत निर्णय के कारण ही पीड़िता को दोबारा दुष्कर्म का शिकार होना पड़ा । जाँच में यह भी सामने आया है कि ज़िला कार्यक्रम अधिकारी व वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने मामले को दबाने की भी प्रयास किया था ।( Panna Crime News)
पुलिस ने इस मामले में कठोरतमकार्यवाही करते हुए अलग अलग अपराधों के लिये अलग अलग धाराओं में FIR दर्ज की है । इस अति गम्भीर मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भानू जड़िया व सदस्य अंजलि भदौरिया, आशीष बॉस, सुदीप श्रीवास्तव व प्रमोद कुमार सिंह पर पॉक्सो एक्ट की धारा- 17( अपराध को बढ़ावा देने पर) लगायी गयी है । साथ ही वन स्टॉप सेंटर के प्रशासक कविता पाण्डेय, काउंसलर प्रियंका सिंह व केस वर्कर शिवानी शर्मा पर पॉक्सो एक्ट की धारा- 21( बाल यौन अपराध की रिपोर्ट न करने पर) के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
इस मामले में ज़िला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अवधेश सिंह पर पॉक्सो एक्ट धारा- 21, SC- ST एक्ट धारा- 4 व BNS( भारतीय न्याय संहिता) की धारा- 199 और 239( क़ानून के विपरीत काम करने पर) लगायी गयी हैं । अन्य आरोप में अंजलि कुशवाहा पर किशोर न्याय अधिनियम की धारा- 82( बच्चों को शारीरिक दण्ड देने पर) में मामला दर्ज हुआ है ।( Panna Crime News)
पुलिस ने बाल कल्याण समिति के सदस्यों के घरों पर दबिश दी है और एक सदस्य आशीष बॉस को गिरफ्तार किया है । साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी अवधेश कुमार सिंह को भी नोटिस जारी किया गया है । पन्ना में बाल सुधार गृह नहीं होने के कारण, इस पूरे मामले की जाँच छतरपुर पुलिस कर रही है ।( Panna Crime News)
Source tv9hindi.com
ये भी पढ़ें: पुर्तगाल में भीषण ट्रेन हादसा, 15 लोगों की मौत और 18 लोग घायल, केबल तार टूटने से हुआ यह भीषण हादसा
Related posts:
Prayagraj Piyush Murder Case: धर्म नगरी प्रयागराज में रिश्ते के दादा ने पोते की दी नरबलि, शव के 4 टुकड़े कर काली माँ को किया अर्पित
Friday August 29, 2025Indore News: एमवाई हॉस्पिटल में चूहों के हमले से घायल हुई एक और नवजात बच्ची की मौत, चूहे कुतर गये थे नवजात बच्ची की 3 उँगलियाँ...
Ujjain Boldozer Action: उज्जैन के महाकाल मन्दिर के समीप मस्जिद सहित मुस्लिमों के 250 घरों पर चला बुलडोज़र
Saturday January 11, 2025Punjab Immigration Fraud: एक NRI महिला के 15 कथित पति पंजाब से पहुँचे इंग्लैंड, जानकर राजपुरा निवासी पति के होश उड़े
Friday September 5, 2025