Panna Viral News: अजब ग़ज़ब- पुलिस ने पैदल चल रहे व्यक्ति का ही बिना हेलमेट के दोष में काट दिया चालान, जानिये कहाँ का है मामला?
Panna Viral News:
मध्यप्रदेश: Panna Viral News: अगर शासन से पुलिस प्रशासन को गाड़ियों के चालान करने का लक्ष्य दिया जाता है, तो इसका मतलब यह नहीं होना चाहिये कि पुलिस चालान के लक्ष्य पूरा करने के लिये खुद ही नियमों का उल्लंघन करने लगे। यह बात हम इसलिये कह रहे हैं कि, पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश की एक न्यूज़ वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसका पुलिस ने पैदल चलते हुए ही बिना हेलमेट के दोष में चालान काट दिया।
बता दें कि यह अजीबोग़रीब मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद का है। यहाँ कथित तौर पर पुलिस ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति का हेलमेट न पहनने पर चालान काट दिया गया। अब यह ख़बर मध्यप्रदेश की सीमा को लांघते हुए पूरे देश में ही चर्चा का विषय बन गयी है। प्रथम दृष्टया तो ऐसा नहीं लगता कि पुलिस एक पैदल चलते हुए व्यक्ति का ऐसे चालान काट भी सकती है, लेकिन यह भारत है, यहाँ कुछ भी असंभव नहीं है। (Panna Viral News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि जब उसने पुलिस से ऐसा न करने की गुहार लगायी तो पुलिस वालों ने कहा कि “उन्हें ऊपर से दिये हुए चालान के लक्ष्य को पूरा करना है। पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर इस संबंध में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़ित की माँग है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले की निष्पक्ष जाँच करके उचित कार्यवाही करे।
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति की पहचान पन्ना जनपद के कछियाना मोहल्ला अजयगढ़ निवासी 50 वर्षीय सुशील कुमार शुक्ला के रूप में की गयी है, जो की कि अपनी बेटी के जन्मदिन का निमन्त्रण देने बहादुरगंज गया हुआ था। जब विगत 4 जनवरी को वह बहादुरगंज से पैदल लौट रहा था तो पुलिस ने उसे रोका और ज़बरदस्ती गाड़ी में बैठाकर थाने ले गये। (Panna Viral News)
पीड़ित व्यक्ति के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने उसे काफी देर तक थाने में बिठाये रखा। कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने उसे 18 हज़ार रुपये जुर्माना भरने या 6 महीने तक की जेल की सज़ा की धमकी दी। हालाँकि उसने पुलिसकर्मियों से अपने बेकुसूर होने और बेटी के जन्मदिन मनाने का हवाला देते हुए छोड़ देने की गुहार लगायी, लेकिन पुलिस वाले नहीं माने और थाने में खड़ी एक बाइक का नम्बर लिखकर उसके नाम पर हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया और उससे ज़बरन 300 रुपये की वसूली कर ली गयी। (Panna Viral News)
हालांकि इस मामले के संबंध में थाना प्रभारी रवि जादौन ने कहा कि “ऐसा तो बिल्कुल नहीं हो सकता कि पुलिस पैदल चलने वाले व्यक्ति का चालान काट दे…इसलिये पहले इस घटना की जाँच पड़ताल की जायेगी। जाँच में जो भी सामने आयेगी, उसके अनुसार ही अग्रिम क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी।” [समाचार स्रोत: MP Breaking]
ये भी पढ़ें: मालिक को घर आता देख चौथी मंज़िल से कूदी 2 घरेलू सहायिका बहने, दोनों की हुई मौत
व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Indore Hindu Muslim Controversy: इंदौर में दुकानों से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के निर्णय के बाद हिन्दू और मुस्लिम जोड़ी ने साझेदारी तोड़ने से किया इनकार
Sunday September 28, 2025Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस की कस्टडी में बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की मौत, मामले की मजिस्ट्रियल जाँच के हुए आदेश
Friday September 5, 2025Tall Boy Viral News: जब मुज़फ़्फ़रनगर पहुँचा 8.2 फीट का लड़का, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़, सहारनपुर निवासी है ये लड़का करण सिंह
Saturday September 20, 2025Vadodara Viral Video: महिला को दुकानदार ने 2 गोलगप्पे कम दे दिये तो महिला रोती हुई सड़क पर धरने पर बैठी- देखें ये Viral वीडियो
Friday September 19, 2025