Categories punjab

Patiala News: पटियाला हॉस्पिटल में एक नवजात बच्चे का सिर लेकर घूमता दिखा कुत्ता, मचा हड़कंप

Patiala News:

पटियाला: Patiala News: एक दिल दहलाने वाली ख़बर पंजाब के पटियाला से, जहाँ एक हॉस्पिटल में कुत्ता एक नवजात शिशु का सिर लेकर घूमता हुआ दिखायी दिया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, बीती शाम लगभग 05:30 बजे पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल के वार्ड नम्बर 4 के समीप एक कुत्ते को नवजात शिशु का सिर मुँह में लेकर घूमता हुए देखा गया।

Patiala News

मीडिया रिपोर्ट्स में मेडिकल सुपरिटेंडेंट के हवाले से बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में सभी नवजात शिशुओं पर नज़र रखी जा रही है। लेकिन आशंका है कि यह कुत्ता किसी नवजात शिशु का शव बाहर से हॉस्पिटल परिसर में लाया होगा। हालाँकि इस घटना की जाँच के आदेश स्वास्थ्य मंत्री ने दिये हैं।

घटना के संबंध में पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर बलबीर सिंह ने हॉस्पिटल प्रशासन व स्थानीय पुलिस को इस मामले की जाँच के निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि कुत्ते के मुँह से बरामद शिशु के शरीर के अंग को जाँच के लिये फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है। और राज्य (पंजाब) सरकार इस मामले को बहुत ही गम्भीरता से ले रही है। (Patiala News)

हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विशाल चोपड़ा की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सभी नवजात बच्चे हॉस्पिटल के वार्ड में हैं, और हॉस्पिटल से कोई भी बच्चा ग़ायब नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि हाल ही में हॉस्पिटल में 3 बच्चों की मौत हुई थी, और सभी मृत बच्चों के शवों को हॉस्पिटल की सभी ज़रूरी प्रक्रियाओं के बाद परिजनों को सौंप दिये गये थे। उनका कहना है कि…”लगता है किसी ने बच्चे का शव बाहर से फेंका होगा।” (Patiala News)

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पलविंद्र सिंह चीमा ने बताया कि हॉस्पिटल ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है, और जाँच शुरू कर दी गयी है। उनका कहना है कि हमने हॉस्पिटल में जीवित व मृत शिशुओं की सूची ले ली है, और हर एक शिशु की जाँच कर रहे हैं। उनका कहना है कि “हॉस्पिटल में लगे CCTV कैमरों की भी अच्छे से काम कर रहा है और हम सभी फुटेज देख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।

Source: Asianet News

ये भी पढ़ें: अन्तिम संस्कार के पैसे बिना 3 दिनों तक सड़ता रहा पिता का शव, मुस्लिम भाइयों ने नाबालिग बच्चों की मदद कर पेश की मिसाल