Patna dancer gangrape: दुर्गा पूजा के मौक़े पर डांस कराने के लिये कोलकाता से 3 लड़कियों को पटना बुलाया गया था। इनमें 2 लड़कियां बालिग और 1 नाबालिग लड़की…
पटना: Patna dancer gangrape- बिहार के पटना में दुर्गा पूजा में डांस के लिये कोलकाता से लायी गयी 3 डांसर लड़कियों में से 1 नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पटना पुलिस ने 1 महिला सही 7 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह शर्मनाक घटना बिहार के पटना जनपद के बेऊर थानाक्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलोनी, विष्णुपुर पकड़ी क्षेत्र में हुई।

पटना के एसपी (पश्चिमी) ने इस घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि दुर्गा पूजा के मौक़े पर डांस कराने के लिये कोलकाता से 3 लड़कियों को पटना बुलाया गया था। इनमें 2 लड़कियां बालिग और 1 नाबालिग लड़की है। आरोप है कि इस नाबालिग लड़की के साथ एक मकान में 5 नशेड़ी युवकों ने सामुहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना 3 अक्टूबर-2025 दुर्गा पूजा की रात और 4 अक्टूबर की सुबह के बीच घटित हुई। (Patna dancer gangrape)
पटना पुलिस ने इस गैंगरेप की घटना की सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की अरेस्टिंग के लिये छापेमारी की और मात्र 3 घण्टों के भीतर ही सातों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों में 1 महिला भी शामिल है। यह आरोपी महिला ही कोलकाता से डांस के लिये लड़कियों को बुलाने में शामिल बतायी जा रही है। पुलिस ने मौक़े पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और जिन्होंने घटनास्थल से कुछ वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किये। (Patna dancer gangrape)
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करते हुए POCSO एक्ट व अन्य IPC धाराओं के अन्तर्गत चार्जशीट तैयार की जा रही है। इस संबंध में पटना एसएसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि यह घटना दुर्गा पूजा के दौरान हुई। अब पुलिस इस मामले की गहनता के साथ जाँच करने में जुटी हुई है। वहीं पीड़ित लड़की की चिकित्सकीय जाँच भी करायी जा रही है। (Patna dancer gangrape)
स्रोत: News18
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 9 मासूम बच्चों की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री ने Coldrif कफ सिरप पर लगाया बैन
