Pavagadh Ropeway Incident: गुजरात के पावागढ़ मंदिर में रोपवे ट्रॉली हादसा: 6 मृत, 4 घायल
Pavagadh Ropeway Incident: गुजरात के पावागढ़ मंदिर में रोपवे ट्रॉली हादसा: 6 मृत, 4 घायल
गाँधीनगर: Pavagadh Ropeway Incident- शनिवार एक दुःखद ख़बर गुजरात से जहाँ गाँधीनगर के पावागढ़ में निर्माण सामग्री ले जा रही एक रोप-वे टूटकर ज़मीन पर आ गिरी, इस हादसे में 6 लोगों की मृत्यु गयी जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गये। मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब रोपवे ट्रॉली का उपयोग मन्दिर के अन्नक्षेत्र के लिये निर्माण सामग्री व रसोई की सामग्री लाने के लिये किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक रोपवे ट्रॉली को सहारा देने वाला केबल टूट गयी और ट्रॉली पहाड़ी से नीचे गिर गयी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पंचमहाल पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर हरेशभाई दुधात ने बताया कि इस हादसे में 6 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी शवों को हालोल रेफरल हॉस्पिटल भेजा गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही ज़िला कलेक्टर, स्थानीय विधायक व जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस व दमकल विभाग की टीमों ने तुरन्त घटनास्थल पर जाकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। यह दु:खद घटना पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित शक्तिपीठ मन्दिर में हुई है जो कि गुजरात का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है (Pavagadh Ropeway Incident)
पावागढ़ मन्दिर लगभग 800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है इस मन्दिर में हजारों श्रद्धालु आते हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को या तो 2000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है या फ़िर रोपवे अथवा केबल कार का प्रयोग करना पड़ता हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय श्रद्धालुओं के लिये सार्वजनिक रोप-वे सेवा ख़राब मौसम के कारण रोकी हुई थी। पुलिस का कहना है कि इस घटना की जाँच शुरु कर दी गयी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या रोप-वे के प्रयोग में कोई सुरक्षा चूक हुई तो नहीं हुई। (Pavagadh Ropeway Incident)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि “इस मन्दिर में दो रोपवे थे, एक सामान ले जाने के लिये और दूसरा श्रद्धालुओं के लिये। यहाँ ससामग्री ले जाने वाले रोप-वे का तार टूटा है” उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने इस घटना की जाँच के लिये एक समिति का गठन किया है। प्रारंभिक रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, जिसके आधार पर सरकार आगे की कार्यवाही का फ़ैसला लेगी।”
Source: newzfatafat
ये भी पढ़ें: बिजनोर में तेंदुए ने मासूम बच्ची को मार डाला, घर से मात्र 20 मीटर दूरी से ही बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ
Related posts:
11 People Drowned In Agra River: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में बहे 11 लोग अब तक 3 की हुई मौत बाक़ी की तलाश जारी
Friday October 3, 2025Lucknow Breaking News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने खुद को आग लगाने वाले युवक की हुई मौत, उकसाने वाली मुँह बोली बहन सहित 2 पर एफआईआर
Azamgarh 3 children Bodies Recovered: यूपी के आज़मगढ़ में बेसो नदी में मिले 3 अज्ञात बच्चों के शव, कपड़े की गठरी में बँधे थे तीनों मासूमों के शव, क्षेत्र मे...
Sunday September 28, 2025Bahraich Mass Death: यूपी के बहराइच में एक घर में मिली 6 लाशें, सनकी व्यक्ति ने दिया इस जघन्य घटना को अन्जाम
Wednesday October 1, 2025