Prayagraj News: एक 19 वर्षीय युवक अपना घर छोड़कर पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता महिला के घर पहुँच गया।लेकिन आधी रात को उत्तेजना में आकर…
प्रयागराज: Prayagraj News- पिछले 2 वर्षों में देश में महिलाओं द्वारा मर्दों के प्राइवेट पार्ट काटने की घटनायें बढ़ गयी हैं। थोड़े थोड़े अन्तराल बाद अब देश में कहीं न कहीं से ऐसी ख़बरें सामने आने लगी हैं। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहाँ एक 19 वर्षीय युवक का प्राइवेट पार्ट पड़ोस में ही रहने वाली एक विवाहित महिला ने काट दिया।

बताया जा रहा है कि एक 19 वर्षीय युवक अपना घर छोड़कर पड़ोस में रहने वाली एक विवाहिता महिला के घर पहुँच गया।लेकिन आधी रात को उत्तेजना में आकर उक्त विवाहित महिला ने युवक का प्राइवेट पार्ट ही काट लिया। युवक को गम्भीर अवस्था में स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया। लेकिन यहाँ उचित उपचार न मिलने पर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर लाया गया।
जहाँ घायल युवक का ऑपरेशन किया गया। इस दौरान जब युवक को थोड़ा होश आया तो डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट कटने के बारे में पूछने पर वह डॉक्टरों को गुमराह सा करने का प्रयास करने लगा। लेकिन डॉक्टरों ने प्रेम प्रसंग का मामला होने के चलते इसकी सूचना मऊ आइमा थाना पुलिस को दी। जिसके बाद आवश्यक लिखा पड़ी करके डॉक्टरों ने आपरेशन कर दिया।
बताया जा रहा है कि युवक के प्राइवेट पार्ट की सभी नाज़ुक नसें कट गयी थी, जिन्हें डॉक्टरों ने मुश्किल से ऑपरेशन करके जोड़ तो दिया है लेकिन डॉक्टरों के अनुसार युवक को पूरी तरह से ठीक होने में और पुनः पौरूष क्षमता हासिल करने में कम से कम 6 से 8 महीने का समय लग सकता है। हालांकि फ़िलहाल युवक युवक ख़तरे से बाहर बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, ट्रामा सेंटर के यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर शिरीष मिश्रा का कहना है कि युवाओं के निजी अंग काटने की घटनायें पिछले 2 वर्षो में काफ़ी बढ़ गयी हैं। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी ऐसी ही एक घटना सिविल लाइंस बस अड्डे के समीप स्थित एक होटल में हुई थी। यहाँ भी युवक को एक महिला द्वारा प्राइवेट पार्ट काट दिया गया था, जिसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में उपचार के लिये गया था।
ऐसी ही एक घटना मिर्ज़ापुर के एक युवक के साथ भी हुई थी। इस सम्बंध में डाक्टरों का कहना है कि आमतौर पर ऐसी घटनायें मोबाइल फोन में गंदी वीडियोज़ देखने और उत्तेजना वर्धक दवाइयों के प्रयोग से भी बढ़ रही हैं। (Prayagraj News)
Source: jagran.com
