Punjab Serial killer Arrested: पंजाब में सीरियल किलर गिरफ़्तार, पिछले 18 महीने में करी 11 लोगों की हत्यायें

Punjab Serial Killer Arrested: पंजाब में सीरियल किलर गिरफ़्तार

रूपनगर: Punjab Serial killer Arrested- पंजाब के रूपनगर में पुलिस ने बीते 18 महीनों में 11 लोगों की निर्मम हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान होशियारपुर जनपद के गाँव चौरा निवासी राम स्वरूप उर्फ़ सोढ़ी के रूप में हुई है।

हालाँकि आरोपी को सोमवार को पुलिस ने एक अन्य मामले में अरेस्ट किया गया था, लेकिन पूछताछ के दौरान पता चला कि, वह तो सीरियल किलर है, जो जिसने पिछले 18 महीनों से लोगों को अपनी कार में लिफ्ट देकर लूटता था, और जो विरोध करता था वह उसकी हत्या कर देता था। (Punjab Serial killer Arrested)

मीडिया रिपोर्ट्स में रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना के हवाले से बताया जा रहा है कि, जनपद में जघन्य अपराधों के मामलों को सुलझाने के लिये पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। इन जघन्य हत्याओं के मामलों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिये एक पुलिस टीम का गठन किया गया था।

इसी कड़ी में विगत 18 अगस्त को 37 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी, जो कि टोल प्लाज़ा मोदरा पर चाय और पानी देने का काम करता था। इसी मामले की जाँच में रामस्वरूप उर्फ़ सोढ़ी की अरेस्टिंग हुई। इससे पूछताछ के दौरान अन्य मामलों में भी इसकी संलिप्तता पाये जाने का ख़ुलासा हुआ। (Punjab Serial killer Arrested)

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि, इस हत्या के अलावा उसने 10 और हत्यायें भी की हैं। आरोपी ने फ़तेहगढ़ साहिब व होशियारपुर जनपदों में हत्यायें करने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, वह पीड़ितों को या टबगला घोटकर हत्या करता था, फ़िर ईंट अथवा पत्थर जैसी वस्तुओं से उनकी हत्या कर देता था।

ये भी पढ़ें: यूपी के बस्ती में नाबालिग को बर्थडे पार्टी में बुलाया फ़िर निर्वस्त्र कर पीटा और उस पर पेशाब किया,पीड़ित ने की की आत्महत्या

Related posts:

Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में मिला विदेशी महिला का ख़ून से लथपथ शव, हत्या या आत्महत्या?..पुलिस जाँच में जुटी

Sunday September 7, 2025

Mahakumbh 2025: ये कैसी आस्था और भक्ति कि बीमार बूढ़ी माँ को घर में बन्द करके बेटा चला गया कुंभ नहाने, प्लास्टिक खाने पर विवश हो गयी वृद्ध माँ

Thursday February 20, 2025

Mainpuri Cyber Crime News: आम जनता क्या यहाँ तो खुद पुलिस ही फँस गयी साइबर ठगों के जाल में, यूपी पुलिस कर्मी को कमाई का सपना दिखाकर ठगे 14 लाख से अधिक रुपय...

Thursday October 2, 2025

Mumbai Crime News: नौसेना चौकी पर सन्तरी की ड्यूटी कर रहे अग्निवीर से सेना की वर्दी में आया व्यक्ति राइफ़ल और मैगज़ीन लेकर फ़रार, मचा हड़कम्प

Tuesday September 9, 2025

You may also like...