Rajasthan Bride Robber Arrested: आरोपी लड़कियां उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान आदि राज्यों के कुँवारे लड़कों को फँसाकर उनसे शादी करती थी, और फ़िर मौक़ा मिलते ही…
Rajasthan Bride Robber Arrested : मथुरा जिले की रहने वाली काजल को राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ़्तार किया है। काजल और उसका पूरा परिवार पिता भगत सिंह, माता सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज सालों से शादी और रिश्ते का झांसा देकर कई परिवारों को ठग रहे थे। पुलिस बाक़ी सदस्यों को पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है।

राजस्थान में एक परिवार ने ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें मामला शादी के नाम पर ठगी का था। इस शिकायत के बाद पुलिस को परिवार की गतिविधियां संदेहास्पद लगी, और पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लुटेरी दुल्हन को हरियाणा के गुरुवार से गिरफ़्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के सीकर जिले के दातारामगढ़ में रहने वाले ताराचंद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने भगत सिंह नाम के व्यक्ति से दोस्ती की। बातचीत बढ़ने पर भगत सिंह ने प्रस्ताव दिया कि उनकी बेटियों की शादी ताराचंद के बेटों भंवरलाल व शंकरलाल से कर दी जाये।
राजधानी जयपुर में शादी की तैयारी के नाम पर भगत सिंह ने 11 लाख रुपये की माँग की। ताराचंद ने भरोसा करके यह राशि दे दी।
21 मई 2024 को खाचरियावास के एक गेस्ट हाउस में दोनों लड़कियों की शादी सम्पन्न करायी गयी। और 2 दिनों तक दुल्हन का परिवार भी वहीं रहा।
लेकिन तीसरे दिन सुबह होते ही भगत सिंह, उनकी पत्नी और सारी लड़कियाँ नक़दी, गहने व कपड़े आदि लेकर अचानक ग़ायब यब हो गये। ताराचंद व उसके परिवार को इस धोखे से भारी आर्थिक और सामाजिक सम्मान जैसी गहरी ठेस पहुँची।जब मामला पुलिस तक पहुँचा तो
पुलिस की जाँच में यह सामने आया कि यह परिवार अक्सर इसी प्रकार की ठगी करता था।
शादी के बाद होने वाले रसमों और कर्मकाण्डों में परिवार को कई दिनों तक इस प्रकार से बाँधा जाता था, ताकि दूल्हा-दुल्हन का पारस्परिक शारीरिक संबंध न हो सके। इसी बीच जब इस परिवार को फ़रार होने का मौक़ा मिलता तो यह लोग शादी के 2 या 3 दिन बाद ग़ायब हो जाते। यहाँ भी इस परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीक़े से यह ठगी की।
इस मामले में लुटेरे परिवार के बाक़ी सदस्य तो पकड़े गये थे, लेकिन काजल नाम की यह लुटेरी दुल्हन पुलिस की पकड़ से बाहर चल रही थी। लेकिन अन्ततः पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके काजल को भी ढूँढ ही लिया। जानकारी के अनुसार, इसने हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 37 के किराये के मकान से गिरफ़्तार किया है। काजल और उसका परिवार उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद का रहने वाला है।
इस परिवार की लड़कियां उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान आदि राज्यों के कुँवारे लड़कों को फँसाकर उनसे शादी करती थी, और फ़िर मौक़ा मिलते ही रुपये, गहने और दूसरे क़ीमती सामान लेकर फ़रार हो जाती थी। इस बार मथुरा निवासी आरोपी भगत सिंह ने अपनी दोनों बेटियों काजल व तमन्ना की शादी राजस्थान के दातारामगढ़ निवासी ताराचंद के बेटों से की थी।
Source: punjabkesari /Patrika (Digital)
ये भी पढ़ें: Bombay High Court: सड़क पर गड्ढों की वजह हुई मौत तो अब सरकार को देना पड़ेगा 6 लाख रुपये का मुआवज़ा
