Rajasthan Cough Cyrup Issue: राजस्थान में खाँसी के सिरप से 2 बच्चों की मौत होने के बाद जब डॉक्टर ने सिरप को सेफ साबित करने के पिया तो वो खुद बेहोश पड़ा मिला

Rajasthan Cough Cyrup Issue: जब सिरप का यह मामला काफ़ी तूल पकड़ गया तो एक डॉक्टर ने इसे खुद पीकर सुरक्षित सिरप साबित करने का प्रयास किया तो पता चला कि डॉक्टर साहब खुद कुछ ही घंटों बाद बेहोश पड़े मिले…

राजस्थान: Rajasthan Cough Cyrup Issue- राजस्थान में सरकारी अस्पतालों से बांटे जा रहे एक खांसी के सिरप से कथित तौर पर 2 बच्चों की मौत होने के बाद अब पूरे राजस्थान में हड़कम्प सा मचा हुआ है। क्योंकि थी तो यह दवाई बच्चों के इलाज के लिये लेकिन उल्टे बन गयी बच्चों की मौत का कारण। यहाँ सबसे चौंकाने वाली बात तो तब हो गयी जब खाँसी के इस सिरप की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने के बाद जब एक डॉक्टर ने खुद इसे पीकर इस सिरप को ‘सेफ्टी’ सिरप साबित करने का प्रयास किया तो वह डॉक्टर खुद भी कुछ ही देर बाद बेहोश पड़ा मिला।

Rajasthan Cough Cyrup Issue

अब इन घटनाओं ने मानो राजस्थान सरकार भी हिला कर रख दिया है। राजस्थान सरकार ने अब 22 बैचों पर रोक लगाते हुए इस दवा निर्माता कम्पनी की जाँच बैठा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस सिरप से पहली मौत राजस्थान सीकर जनपद से सामने आयी थी, जहाँ 5 वर्षीय बच्चे की सरकारी हॉस्पिटल में सप्लाई होने वाले खाँसी के सिरप से मौत होने की शिकायत मिली थी। (Rajasthan Cough Cyrup Issue)

वहीं इस खाँसी के सिरप से दूसरे बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया था राजस्थान के ही भरतपुर जनपद के गाँव मल्हा में। यहाँ 2 वर्षीय बच्चे ने भी ये ही पिया था। जिसके बाद बच्चे को उल्टी शुरु हुई और वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे होश ही नहीं आया। हालांकि ये ही सिरप इस बच्चे की बहन और एक चचेरा भाई ने भी पिया था, लेकिन वे उपचार के बच गये। (Rajasthan Cough Cyrup Issue)

जब सिरप का यह मामला काफ़ी तूल पकड़ गया तो एक डॉक्टर ने इसे खुद पीकर सुरक्षित सिरप साबित करने का प्रयास किया तो पता चला कि डॉक्टर साहब खुद कुछ ही घंटों बाद बेहोश पड़े मिले। जब इस सिरप से एक वयस्क अथवा अधिक उम्र का व्यक्ति बेहोश हो सकता है तो नवजात या अबोध बच्चे इसे कैसे बरदाश्त कर सकते हैं? बेहोश डॉक्टर को परिजनों ने फ़ोन से ट्रैक करके लोकेशन का पता लगाया और उसे हॉस्पिटल ले गये। (Rajasthan Cough Cyrup Issue)

जानकारी के अनुसार, जुलाई माह 2025 से अब तक 1.33 लाख खाँसी के यें सिरप राजस्थान के सरकारी हॉस्पिटल्स में बाँटे जा चुके हैं। और जयपुर के SMS हॉस्पिटल में अभी भी 8 हज़ार से अधिक यें कफ़ सिरप स्टॉक में मौजूद हैं, जिन्हें अब या तो नष्ट किया जायेगा या फ़िर इन्हें वापस भेजा जा1 जायेगा।  फ़िलहाल सरकार ने इस सिरप को बनाने वाली ‘केसॉन फार्मा’ कम्पनी की सप्लाई पर रोक लगा दी है।

उधर कथित तौर पर इस सिरप से जान गँवाने वाले बच्चों के परिजनों ने सरकार से दोषियों के विरुद्ध हत्याओं के मुक़दमे दर्ज कराकर उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दिये जाने की माँग की है। परिजनों का कहना है कि मात्र जाँच इस दवा कम्पनी की सप्लाई रोक देने की औपचारिकता न्याय के लिये पर्याप्त नहीं हो सकती। (Rajasthan Cough Cyrup Issue)

Source: punjabkesari

ये भी पढ़ें: आम जनता क्या यहाँ तो खुद पुलिस ही फँस गयी साइबर ठगों के जाल में, यूपी पुलिस कर्मी को कमाई का सपना दिखाकर ठगे 14 लाख से अधिक रुपये

You may also like...