Rajasthan Crime News: स्कूल से लौटते समय छात्रा के साथ चलती बस में गैंगरेप, प्राइवेट बस के चालक सहित 3 लोगों ने दिया इस घटना को अंजाम
Rajasthan Crime News:
राजस्थान/बूंदी: Rajasthan Crime News- राजस्थान के बूंदी ज़िले में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुई बर्बरता की घटना ने एक बार फ़िर इस समाज को कलंकित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यहाँ स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को रास्ते से अगवा कर लिया गया और इसके बाद उसे एक प्राइवेट बस से जयपुर ले जाकर चलती बस में ही बंधक बनाकर सामूहिक यौन शोषण का शिकार बना लिया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची को बरामद करते हुए 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जिनमें एक निर्माण ठेकेदार व एक प्राइवेट बस के चालक और कंडक्टर शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना विगत 11 अगस्त को हुई थी, जब वह छात्रा स्कूल से वापस नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने जब उसकी काफ़ी खोजबीन की लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरु किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को बरामद तो कर लिया गया, लेकिन उसकी आप बीती ने सभी को सन्न कर दिया। (Rajasthan Crime News)
छात्रा के अनुसार, “उसे पहले स्थानीय निर्माण कार्य से जुड़े एक ठेकेदार ने अपने झाँसे में लेकर अगवा किया। इसके बाद उसे एक बस से जयपुर ले जाया गया, जहाँ प्राइवेट बस चालक व कंडक्टर ने मिलकर उसे बस के भीतर ही बन्धक बना लिया और उसका यौन शोषण किया।” यह घटना सामने आने के बाद पुलिस ने सबसे पहले ठेकेदार को अरेस्ट किया, और इसके बाद जयपुर में छापेमारी कर बस चालक व परिचालक को भी हिरासत में ले लिया गया। (Rajasthan Crime News)
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, जिनमें पॉक्सो एक्ट व गैंगरेप जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। जयपुर पुलिस व बूंदी पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही के चलते अपराधी तो पकड़ में आ गये लेकिन छात्रा और परिवार पर जो दुखों का पहाड़ टूटा है उसे बयान करना बहुत मुश्किल है। फ़िलहाल छात्रा की मानसिक स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा उसका काउंसलिंग ट्रीटमेंट शुरु कराया गया है। (Rajasthan Crime News)
Source: punjabkesari
Related posts:
Prayagraj Crime News: कुंभ में स्नान कर रही महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियोज़ बनाकर बेचने वाले 3 आरोपी अरेस्ट
Jodhpur Crime News: महज़ 60 हज़ार रुपये के लिये दादा ने पार्टनर के 8 साल के बेटे,12 साल की बेटी को फाँसी देकर मार डाला
Monday January 27, 2025Madhubani Crime News: वाहन चेकिंग के दौरान मौलाना की पुलिस कर्मियों ने कर दी पिटायी, SP ने 5 पुलिस कर्मियों को किया निलम्बित
Etawah News: एसएसपी की माँ की बिगड़ी तबीयत हुई ख़राब तो पुलिसकर्मी इमरजेंसी से ज़बरदस्ती उठा ले गये डॉक्टर को, 2 सिपाही लाइन हाजिर
Monday September 22, 2025