Raza Murad Death Rumors: फ़िल्म अभिनेता रज़ा मुराद अपनी मौत की अफ़वाहों पर भड़के, पुलिस में दर्ज करायी शिकायत

Raza Murad Death Rumors:

मुम्बई: Raza Murad Death Rumors- दिग्गज अभिनेता रजा मुराद ने इंटरनेट पर अपनी मौत की झूठी खबर फैलाए जाने के बाद शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शुक्रवार, 22 अगस्त को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उनकी मौत का दावा करने वाली एक झूठी पोस्ट ऑनलाइन वायरल हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बार-बार इन अफवाहों पर स्पष्टीकरण देते-देते थक चुके हैं। 74 वर्षीय अभिनेता ने दावा किया कि मौत झूठी खबर ने उन्हें बहुत परेशान कर दिया, जिस के कारण उन्हें एक बार फिर यह स्पष्ट करना पड़ा कि वह जीवित हैं।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए, भारतीय अभिनेता रजा मुराद ने अपनी मौत की अफ़वाहों पर कहा कि “किसी ने सोशल मीडिया पर ये ख़बर फ़ैला दी कि मेरा निधन हो गया है, यह एक फ़र्ज़ी ख़बर थी, उन्होंने कहाकि ऐसे लोगों की मानसिकता बहुत संकीर्ण होती है, और वे नहीं चाहते कि कोई भी जीवन में अच्छा करें, लेकिन मैं अब इसे और अनदेखा नहीं करने वाला। लोग हमारी चुप्पी का ग़लत प्रयोग करते हैं। अब मैं साइबर सुरक्षा में शिकायत दर्ज कर चुका हूँ।” (Raza Murad Death Rumors)

अभिनेता रज़ामुराद ने आगे कहा कि “लोगों को यह बताते बताते मेरा गला, जीभ और होंठ सूख गये हैं, कि मैं ज़िन्दा हूँ। यह बिल्कुल झूठी ख़बर हर कहीं फ़ैल गयी है। मुझे दुनिया भर से फ़ोनकॉल्स और मैसेज आ रहे हैं। बहुत से लोग मुझे पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी भेज रहे हैं।” अभिनेता रज़ा मुराद ने इस घटना को शर्मनाक बताया व अफ़वाह फ़ैलाने वाले की आलोचना की भी की। उन्होंने आगे कहा कि “जिसने भी ऐसा किया है उसकी मानसिकता बहुत ख़राब होगी, वह इंसान बहुत छोटा लगता है, इसलिये उसने ऐसी ओछी और घटिया हरकत की।”‘ (Raza Murad Death Rumors)

अभिनेता ने यह भी पुष्टि की कि पुलिस अफ़वाह फ़ैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है। और पुलिस ने उन्हें  आश्वासन दिया है कि वे मामले की तह तक जायेगे और इस अपराध के ज़िम्मेदार व्यक्ति को पकड़ेंगे।” रज़ा मुराद ने कहा कि “यह सिर्फ़ उनके ही साथ नहीं हुआ.. कुछ लोग द्वारा मशहूर हस्तियों को अक्सर ऐसे ही जीवित रहते हुए मृत घोषित कर दिया जाता है। यह ग़लत बात है। जो भी ऐसा करता है उसे सज़ा ज़रूर मिलनी चाहिये।’ (Raza Murad Death Rumors)

Source: indiatv.in

ये भी पढ़ें: ज़हर ख़ाकर सीएम योगी से मिलने पहुँचा करगिल योद्धा, लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर पर लगाये गम्भीर आरोप

You may also like...