Romanian Girl Body Found In Varanasi: फिलिप फ्रांसिस्का नाम की यह युवती जिस वीज़ा पर भारत आयी थी, वह वर्ष-2027 तक वैध है। BHU से पूर्व यह युवती सूरत व अमृतसर में भी पढ़ाई कर चुकी है….
वाराणसी: Romanian Girl Body Found In Varanasi- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किराये के कमरे में रह रही एक रोमानिया की विदेशी लड़की का शव बरामद हुआ है। इस रोमानियन लड़की की पहचान फ़िलिप फ्रांसिस्का के रूप में हुई है, जिसकी आयु लगभग 27 साल थी। यह फ़िलिप फ्रांसिस्का नाम की रोमानियन युवती वाराणसी की BHU (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से इण्डियन फिलॉसफी में PHD कर रही थी।

इस संबंध में वाराणसी पुलिस ने बताया कि “युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है, और इसकी सूचना रोमानियाई दूतावास को भी भेज दी गयी है। युवती की मौत कैसे हुई? इसका पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल पायेगा। वाराणसी पुलिस का कहना है कि “फिलिप फ्रांसिस्का नाम की यह युवती जिस वीज़ा पर भारत आयी थी, वह वर्ष-2027 तक वैध है। BHU से पूर्व यह युवती सूरत व अमृतसर में भी पढ़ाई कर चुकी है। (Romanian Girl Body Found In Varanasi)
वाराणसी पुलिस के अनुसार, वाराणसी में किराये के मकान में रह रही इस रोमानियन युवती ने जब शुक्रवार देर रात तक अपने कमरे का दरवाज़ा नहीं खोला तो मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से कमरे का दरवाज़ा खोला तो कमरे में युवती का शव मिला। यह विदेशी युवती अपने बिस्तर पर पड़ी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। (Romanian Girl Body Found In Varanasi)
मीडिया रिपोर्ट्स में वाराणसी पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि “शुरुआती जाँच में पता चलाहै कि इस युवती को बचपन से ही मिर्गी के दौरे पड़ते आ रहे थे। इसलिये इस युवती की मानसिक स्तिथि भी ठीक नहीं चल रही थी। हालांकि युवती के कमरे से पुलिस को कोई भी संदिग्ध दवाई या कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। (Romanian Girl Body Found In Varanasi)
समाचार स्रोत: News24

