Sitapur News: पुलिस ने श्रवण कुमार के विरुद्ध ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया, लेकिन अब बेटी लक्ष्मी की मौत और पिता श्रवण कुमार के जेल जाने के बाद…
सीतापुर/यूपी: Sitapur News- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में एक शराबी पिता ने अपनी बेटी को डराने के लिये कुँए में लटका दिया, लेकिन अचानक हाथ से रस्सी छूट जाने से बेटी कुएँ में जा गिरी जिससे बेटी की मौत हो गयी। हालांकि बेटी को बचाने के लिये पिता भी कुँए कूद गया। शोर सुनकर ग्रामीण कुएँ के पास पहुँचे और ग्रामीणों में से कुएँ में कूदकर किसी तरह से बेटी और पिता को बाहर निकाला।

लेकिन तब तक बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी इस मामले में पुलिस ने पिता के विरुद्ध ग़ैर इरादतन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह पूरा मामला सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है। यहाँ फुलरुवा निवासी श्रवण कुमार की पत्नी की लगभग 6 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। पत्नी की मौत के बाद श्रवण ग़म में शराब पीने की लत गयी।
वह अक्सर जब शराब पीकर घर आता था तो बेटी इस बात का विरोध करती थी। जब बीती रात श्रवण कुमार घर में फ़िर से शराब पीकर आया और घर आकर फ़िर से शराब पीने लगा तो उसकी 12 साल की बेटी लक्ष्मी ने अपने पिता को शराब पीने से मना किया, लेकिन पिता नहीं माना और बेटी के लाख मना करने के बाद भी शराब पीने लगा तो इस पर बाप और बेटी में कहासुनी हो गयी।
इस दौरान श्रवण कुमार अपनी बेटी को डराने के लिये पहले घर के ही समीप स्थित एक कुएँ के पास ले गया, और फ़िर अपनी बेटी को एक रस्सी से बाँधकर उसे कुएँ में लटका दिया। इस दौरान बेटी ने चिल्लाते हुए लोगों से मदद की गुहार लगायी, लेकिन इसी बीच पिता के हाथ से रस्सी छूट गयी और बेटी कुएँ में गिर गयी। बाप ने भी बेटी को बचाने के लिये कुऍं में छलाँग दी। लेकिन बेटी को नहीं बचा पाया।
पुलिस ने श्रवण कुमार के विरुद्ध ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया, लेकिन अब बेटी लक्ष्मी की मौत और पिता श्रवण कुमार के जेल जाने के बाद घर में मात्र 6 साल बेटा सत्यराम ही बचा है। (Sitapur News)
स्रोत: News18
