Student Cut His Private Part: यूपी के प्रयागराज में UPSC के छात्र ने काट डाला अपना प्राइवेट पार्ट, उसे लग रहा था कि वह लड़की है…’एनेस्थीसिया का इंजेक्शन भी खुद ही लगाया

Student Cut His Private Part: छात्र का कहना है कि भले ही उसका शरीर लड़कों के जैसा है, लेकिन उसका मन, बोलचाल, उसके हावभाव और चाल चलन सब लड़कियों जैसी ही हैं। इसलिये वह अपने आप को लड़का ही नहीं मानता है….

प्रयागराज: Student Cut His Private Part- एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद से, जहाँ UPSC की तैयारी करने आये एक छात्र ने खुद के लड़की होने के शक में खुद ही अपना प्राइवेट पार्ट जड़ से काट लिया। छात्र का कहना है कि “वह खुद को लड़का नहीं, बल्कि लड़की मानता आ रहा है, इसलिये उसने ऐसा किया। लेकिन जब उसने यह ख़ौफ़नाक क़दम उठाया तो इसके बाद छात्र की हालत बहुत बुरी तरह से बिगड़ गयी तो उसे अति गम्भीर स्थिति में हस्पताल में भर्ती कराया गया।

Student Cut His Private Part

फ़िलहाल उसकी हालत ख़तरे से बाहर बतायी जा रही है। यह छात्र यूपी के अमेठी जनपद का रहने वाला है, जो कि प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, अपने लड़की होने के शक के वहम के चलते इस छात्र ने मंगलवार को पहले तो खुद ही एनेस्थीसिया अर्थात शरीर को सुन्न करने वाला इंजेक्शन लगाया, इसके सर्जिकल ब्लेड से अपने प्राइवेट पार्ट को काट लिया। इस करतूत के बाद खुद ही उसने अपनी मरहम पट्टी भी कर ली। लेकिन जब कुछ घण्टे बाद बहुत अत्यधिक रक्तस्राव और होने लगा तो स्तिथि बिगड़ गयी। (Student Cut His Private Part)

इसके बाद उसने मजबूर होकर अपने मकान मालिक को बुलाया। उसने छात्र को तुरन्त हॉस्पिटल पहुँचाया। हालांकि छात्र का दावा यह है कि वह लड़की ही है, न कि लड़का। उसका कहना है कि भले ही उसका शरीर लड़कों के जैसा है, लेकिन उसका मन, बोलचाल, उसके हावभाव और चाल चलन सब लड़कियों जैसी ही हैं। इसलिये वह अपने आप को लड़का ही नहीं मानता है। उसका कहना है कि कई दिनों से उसके मन में यह बात चल रही थी कि वह अपना प्राइवेट पार्ट काट दे। इसी सोच सोच में उसके सम्पर्क में एक झोलाछाप डॉक्टर आ गया। (Student Cut His Private Part)

छात्र का कहना है कि उसी झोलाछाप डॉक्टर के बहकावे में आकर उसने यह ख़ौफ़नाक क़दम उठा लिया। बताया जा रहा है कि यह
छात्र एक सम्भ्रांत किसान परिवार का इकलौता पुत्र है। उसके पिता जी खेती करते हैं, और माँ एक साधारण सी गृहणी महिला हैं। छात्र के परिजनों को जैसे ही इस घटना की ख़बर पता चली तो वे आनन फ़ानन में अमेठी से प्रयागराज आये। अब छात्र की स्थिति तो ख़तरे से बाहर बतायी जा रही है, लेकिन अब छात्र के परिजन छात्र के भविष्य को लेकर चिन्तित हो गये हैं। (Student Cut His Private Part)

Source: up.punjabkesari

ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर काटकर फुटबॉल की तरह ठोकर  मारते हुए आरोपी ने कूड़े में फेंका

You may also like...