Tauqeer Raza Arrested: उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गयी। इस बीच पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के बाद यहाँ बड़ा बवाल खड़ा हो गया था, तौक़ीर रज़ा पर पब्लिक को भड़काने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है…
बरेली: Tauqeer Raza Arrested- उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में I Love Mohammad प्रकरण पर भड़की हिंसा के मामले में IMC (इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल) के प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा सहित 8 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

कल शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद ‘I Love Mohammad’ के नारों और पोस्टरों लगाने के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान भारी बवाल हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, बरेली की अल हजरत दरग़ाह के आसपास कुछ मुसलमान लोगों द्वारा ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर्स लेकर प्रदर्शन किया गया था। (Tauqeer Raza Arrested)
इस दौरान प्रदर्शकारी लोगों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गयी। इस बीच पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के बाद यहाँ बड़ा बवाल खड़ा हो गया था। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफ़ी टकराव देखने को मिला। पुलिस ने लगभग 2 हज़ार लोगों पर केस दर्ज किया गया था। अब इस मामले में पुलिस ने मौलाना तौक़ीर रज़ा सहित 8 लोगों को गिरफ़्तार जेल भेज दिया गया है।
Source: aajtak
